राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह लाइटर निर्माण करने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैलीं और देखते ही देखते गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेज थी कि धुआं दूर तक नजर आया, हालांकि समय रहते दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
मिनटों में कंपनी हुई खाक
चौपानकी-पथरेड़ी के भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित डाइका स्मार्ट सॉल्यूशंस कंपनी में सुबह तड़के अचानक आग भड़क गई। यह कंपनी लाइटर बनाने का काम करती है और उसके स्टॉक में रासायनिक एवं ज्वलनशील सामग्री रखी थी। आग ने पलभर में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया और तेजी से फैली, जिससे कंपनी का अंदरूनी हिस्सा घने धुएं से भर गया।
दमकल कर्मियों ने संभाली कड़ी चुनौती
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की लगभग बारह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग बुझाना आसान नहीं था, लेकिन टीमों ने लगातार पानी की बौछारें करके containment की पूरी कोशिश की। फायर स्टेशन प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती आग को आस-पास की अन्य यूनिट तक फैलने से रोकना था। कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को केवल कंपनी के परिसर तक ही सीमित रखा।
लाखों का नुकसान, तनाव फैला
इस भीषण आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कंपनी के अंदर रखा तैयार माल और कच्चा माल लाखों रुपये का जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आर्थिक नुकसान करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है। तेज लपटों और धुएं को देखकर आसपास की औद्योगिक इकाइयों में हड़कंप मच गया और कर्मचारी घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही चौपानकी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा घेरा बनाकर आग बुझाने के काम में मदद सुनिश्चित की।
आग की वजहें पता लगाना
पुलिस और प्रशासन ने आग लगने के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील सामग्री के ज्यादा गर्म होने को आग लगने की वजह माना जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही कंपनी प्रबंधन से यह भी पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन किया जा रहा था या नहीं।
ये भी पढ़ें:- फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को राहत, जयपुर से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना


