राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक बड़ी और क्रांतिकारी योजना की शुरुआत की है। अब जो उपभोक्ता अपने घर की छत पर 1.1 किलोवाट का रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाएंगे, उन्हें हर महीने 150 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी।
इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर के जेईसीसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया। इस योजना के लिए खास पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसमें पहले ही दिन 6,864 उपभोक्ताओं ने पंजीयन कर अपनी रुचि दिखाई।
दो योजनाओं का समन्वय
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना को केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा है, जिससे उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा।
ऐसे करें पंजीयन
इस घोषणा की क्रियान्विति के पहले चरण में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के रजिस्टर्ड उपभोक्ता https://www.energy.rajasthan.gov.in/Jvvnl, https://www.energy.rajasthan.gov.in/Jdvvnl, https://www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl और वेब पोर्टल BijliMitra के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
कितना मिलेगा लाभ?
| सोलर सिस्टम क्षमता | केंद्र सरकार से सब्सिडी | राज्य सरकार से सहायता | कुल लाभ |
| 1.1 किलोवाट | ₹33,000 | ₹17,000 | ₹50,000 |
| 3 किलोवाट | ₹78,000 | – | ₹78,000 |
किन्हें नहीं मिलेगा राज्य का लाभ?
- जो उपभोक्ता मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे केवल केंद्र सरकार की सब्सिडी ले सकेंगे।
- उन्हें राज्य सरकार की ₹17,000 की सहायता नहीं मिलेगी।
पर्यावरण की दिशा में अहम कदम
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2070 तक भारत को कार्बन मुक्त राष्ट्र बनाने के संकल्प की दिशा में राजस्थान सरकार का बड़ा और ठोस कदम है।
यह भी पढ़ें: दीपावली पर राजस्थान सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस; खाते में आएगी इतनी राशि


