25.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Weather Update: दिवाली के बाद कड़ाके की ठंड! कांप उठेगा राजस्थान! इस बार रिकॉर्ड तोड़ देगी सर्दी?

NewsWeather Update: दिवाली के बाद कड़ाके की ठंड! कांप उठेगा राजस्थान! इस बार रिकॉर्ड तोड़ देगी सर्दी?

RajasthanWeather: राजस्थान में मानसून की पूरी तरह विदाई के बाद अब मौसम ने अचानक करवट ले ली है। 14 अक्टूबर से मौसम के शुष्क होने के कारण गुलाबी सर्दी का असर कुछ कम होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर भारत में हवाओं का रुख बदलने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से अब राज्य में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

दीपावली पर कैसा होगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होने के कारण राजस्थान समेत पूरे क्षेत्र में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने का अनुमान है। इससे धूप की तपिश भी बढ़ सकती है।

सीकर सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटों में (सोमवार को) राज्य के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सुबह-शाम की ठंडक में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

🔹 शहर 🌡️ न्यूनतम तापमान (°C)
सीकर 15.5 (राज्य में सबसे ठंडा)
जयपुर 19.6
जोधपुर 18.8
अजमेर 16.3
कोटा 20.4
बीकानेर 20.1
श्रीगंगानगर 18.7
बाड़मेर (अधिकतम) 36.9

नवंबर-दिसंबर में कड़ाके की सर्दी की आशंका

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष ला-नीना प्रभाव के चलते नवंबर और दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। इसके प्रभाव से राजस्थान में शीतलहर का असर तेज हो सकता है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से ही सर्दी का प्रकोप बढ़ने की शुरुआत हो सकती है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles