10.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती

Newsजयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के जयपुर ज़िले में उस समय हड़कंप मच गया जब अग्निवीर जवान के अंतिम संस्कार में पहुंचे सांसद राव राजेन्द्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई।

SMS अस्पताल किया गया रेफर

जानकारी के अनुसार, अग्निवीर के दाह संस्कार के दौरान सांसद राव राजेन्द्र सिंह को अचानक चक्कर आए और वह गिर पड़े। परिजनों और समर्थकों ने उन्हें तत्काल नजदीकी कोटपूतली अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।

बेटे देवायुष सिंह ने निभाई ज़िम्मेदारी

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सांसद के पुत्र देवायुष सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। जैसे ही पिता की हालत बिगड़ी, देवायुष सिंह ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें कंधे पर उठाकर गाड़ी तक पहुंचाया और अस्पताल ले गए। उनकी इस तत्परता से तत्काल उपचार शुरू हो सका।

एसएमएस में इलाज जारी

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में सांसद को भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है लेकिन उन्हें स्थिर करने की कोशिशें जारी हैं।

समर्थकों में चिंता, दुआओं का दौर जारी

घटना की जानकारी फैलते ही सांसद समर्थकों और स्थानीय लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी और लोग सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय टक्कर! नरेश मीणा ने भरा निर्दलीय नामांकन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles