15.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

दीवाली स्पेशल: फ्लाइट्स के बढ़े किराए देख यात्रियों के उड़ जाएंगे होश, सोच-समझकर करें बुकिंग

Newsदीवाली स्पेशल: फ्लाइट्स के बढ़े किराए देख यात्रियों के उड़ जाएंगे होश, सोच-समझकर करें बुकिंग

दीवाली का त्योहार नजदीक आ गया है और इस बार भी एयरलाइंस कंपनियों ने मौके का फायदा उठाकर किराया बढ़ा दिया है। जयपुर से जिन शहरों की फ्लाइट का सामान्य किराया 5 से 8 हजार रुपये था, वह अब दो से पांच गुना तक बढ़ गया है। ट्रेनों में रिजर्वेशन भर चुके हैं, इसलिए यात्रियों के पास फ्लाइट ही एकमात्र विकल्प बचा है और उन्हें महंगे किराए चुकाने पड़ रहे हैं। यह बढ़ोतरी त्योहार से पहले यात्रियों के बजट को प्रभावित कर सकती है।

राजस्थान के लोग बड़ी संख्या में पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद और मुंबई में रहते हैं, जिनमें छात्र, पेशेवर, व्यापारी और मजदूर शामिल हैं। दीवाली पर वे अपने शहर और गांव लौटने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अब हवाई यात्रा करना उनके लिए चुनौती बन गया है। जैसे ही वे टिकट बुक करने एयरलाइंस की साइट खोलते हैं, बढ़े हुए किराए देखकर उनकी हालत खराब हो जाती है। इस समय तक ट्रेनों में रिजर्वेशन भी भर चुके हैं, इसलिए विकल्प काफी सीमित हैं।

दीवाली पर सोच समझकर भरें उड़ान, आपकी जेब का निकल जाएगा कचूमर

मुंबई का किराया 27 हजार रुपये के पार हो चुका है

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles