कुचामन सिटी। शहर में रमेश रूलानिया की मृत्यु के बाद उपजे हालातों को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने मंगलवार को सख्त कदम उठाते हुए सब्जी मंडी के पीछे पदमपुरा रोड स्थित एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की दूसरी और तीसरी मंजिल को सील कर दिया। यह वही परिसर है, जिसमें मामले से जुड़े सह-आरोपी शफीक खान की जिम और तीसरी मंजिल पर अवैध निर्माण था।
नगर परिषद आयुक्त सिकेश कांकरिया ने बताया कि बिना स्वीकृति बनाए गए निर्माण और अवैध रूप से चल रहे व्यवसायिक परिसरों को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया लगातार जारी है और जहां भी अनियमितताएं सामने आएंगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।
![]()
सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर परिजनों और समाज प्रतिनिधियों से प्रशासन की हुई सहमति वार्ता के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
अवैध संपत्तियों की जांच तेज
प्रशासन का कहना है कि जिन व्यक्तियों के नाम इस मामले में सामने आए हैं, उनसे जुड़ी संपत्तियों की जांच की जा रही है। इससे पहले भी इसी समूह से जुड़ी एक रूफ-टॉप रेस्टोरेंट को सील किया जा चुका है।

नागरिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कार्रवाई को लेकर शहरवासियों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। कुछ व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इससे अनावश्यक भय का माहौल कम होगा। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी जांच और दस्तावेजों के आधार पर की गई है। इससे पहले नोटिस और निरीक्षण की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी।
कार्रवाई के दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार कैलाश इनाणिया, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, और सहायक अभियंता ललित गुप्ता समेत प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

