21.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Rajasthan Winter: रात में बढ़ी ठंडक, दिन में हल्की धूप, मौसम विभाग ने बताया अगले दिनों का हाल

NewsRajasthan Winter: रात में बढ़ी ठंडक, दिन में हल्की धूप, मौसम विभाग ने बताया अगले दिनों का हाल

राजस्थान में अब ठंडी हवाओं का असर तेज हो गया है, जिससे पिछले चार दिनों से रात का तापमान लगातार गिर रहा है। दिन में धूप गर्मी देती है, लेकिन जैसे ही शाम होती है, ठंड महसूस होने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा, जिससे दिन में धूप और तेज लगेगी। अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में कोई बारिश या अन्य मौसम की गतिविधि नहीं होने की संभावना है, इसलिए पूरे क्षेत्र में मौसम शुष्क बना रहेगा।

सीकर रहा सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के मौसम का रुख काफी अलग देखा गया। सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में रही, जहां तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे ठंडा मौसम सीकर में रहा, यहां तापमान सिर्फ 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान  20 के नीचे

मंगलवार को शेखावाटी के सीकर में सबसे ठंडा मौसम रहा, जहां तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पिलानी में 15.7°C, वनस्थली में 16.5°C, अजमेर और भीलवाड़ा में 16.4°C, अंता बारां में 16.5°C, चित्तौड़गढ़ में 16.8°C, डबोक में 17.4°C, प्रतापगढ़ में 23.9°C, झुंझुनूं में 17.3°C और दौसा में 16.2°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। पूरे इलाके में सुबह-शाम ठंडक बढ़ रही है, जबकि दिन में धूप हल्की गर्मी देती है।

राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, चलेगी  आंधी - Morning News India

सुबह और रात में दिखा ठंड का असर

राजस्थान में अक्टूबर के अंतिम हफ्ते तक रात का तापमान लगातार गिरने की संभावना है, जिससे सुबह और रात की ठंड और बढ़ जाएगी। दिन में हल्की धूप से थोड़ी गर्मी महसूस होगी। इस साल मानसून अच्छा रहा और बाद में हुई बारिश ने सर्दी को और मजबूत किया है। इसके चलते अक्टूबर के अंत तक पूरे राज्य में ठंड का असर शुरू हो जाएगा। फिलहाल, पश्चिमी हवाओं के चलते दिन में ज्यादा ठंड नहीं लग रही, लेकिन जल्द ही दिन में भी ठंड महसूस होने लगेगी।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan: 20 मौतों वाला हादसा, गहलोत बोले—नई बस में आग कैसे भड़की, जांच जरूरी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles