16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! 3 बजे धमाके की चेतावनी से मचा हड़कंप

Newsजयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! 3 बजे धमाके की चेतावनी से मचा हड़कंप

Jaipur Court Bomb Threat: राजधानी जयपुर में बुधवार को सत्र न्यायालय (Sessions Court) को बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई थी, जिसमें स्पष्ट रूप से दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात कही गई थी। धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तत्काल प्रभाव से पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया। इसके बाद वहां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी जयपुर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस और प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता, इसलिए कोर्ट परिसर और उसके आसपास के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), दमकल विभाग, सिविल डिफेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंच चुकी हैं और हर दिशा में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्राथमिकता इस बात की है कि दोपहर 3 बजे से पहले किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री का पता लगाकर उसे निष्क्रिय किया जा सके।

Bomb threat creates panic in Sessions Court! | सेशन कोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप: पोक्सो कोर्ट की मेल आईडी पर आया मेल, कोर्ट से साढे 11 बजे पुलिस को दी

साइबर सेल को सौंपी गई जांच

धमकी भरे इस ईमेल की जांच अब साइबर सेल के जिम्मे है। पुलिस की साइबर टीम ने उस ईमेल आईडी के आईपी एड्रेस को ट्रेस करना शुरू कर दिया है, जिससे यह मेल भेजा गया था। तकनीकी विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि मेल भेजने वाला किस स्थान से ऑपरेट कर रहा था और उसके पीछे क्या मकसद हो सकता है। शुरुआती जांच में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या फिर इसके पीछे कोई संगठित आपराधिक या आतंकी साजिश है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साइबर टीम तेजी से काम कर रही है और जल्द ही कोई ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।

Rajasthan: जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर प्रशासन; सर्च ऑपरेशन जारी | Patrika News | हिन्दी न्यूज

कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

धमकी के चलते कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई। वहां बड़ी संख्या में वकील, कर्मचारी और आम लोग मौजूद थे। जैसे ही परिसर को खाली करने की घोषणा हुई, लोगों में घबराहट फैल गई। हालांकि पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ परिसर को खाली कराया और किसी भी तरह की भगदड़ की स्थिति नहीं बनने दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं और हर गतिविधि की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जब तक जांच पूरी नहीं होती और धमकी देने वाले का पता नहीं लग जाता, तब तक कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका को समय रहते टाला जा सके।

यह भी पढ़ें: आज रात हो सकता है BJP उम्मीदवार का ऐलान! राजे का दबदबा या हाईकमान की मुहर?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles