22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

दिवाली शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं जयपुर के ये बाजार,सस्ते बजट में भर जाएगा झोला

OP-EDदिवाली शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं जयपुर के ये बाजार,सस्ते बजट में भर जाएगा झोला

दीपावली नज़दीक है और गुलाबी नगर जयपुर एक बार फिर रौशनी, मिठास और खरीदारी की चहल-पहल से गुलजार हो चुका है। हर गली, हर चौक और हर बाजार सज चुका है दीपावली के स्वागत में। घरों की सफाई के साथ-साथ लोग अब खरीदारी में भी जुट गए हैं।

लाइट्स की जगमगाहट, मिठाइयों की खुशबू और रंग-बिरंगी सजावट लोगों को बाजार की ओर खींच रही है। जयपुर के बाजार इस समय न सिर्फ देखने में भव्य लग रहे हैं, बल्कि यहाँ सस्ते और अच्छे सामान की भरमार भी है। यदि आप भी दिवाली की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो ये बाजार आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं।

जयपुर का बापू बाजार

जयपुर के लाख के कंगन पूरे शहर की शान हैं। बैंगल और चूड़ियां खरीदने के लिए बापू बाजार एक बेहतरीन जगह है। यहां पारंपरिक राजस्थानी मोजरी और चमड़े की जूतियां भी आसानी से मिल जाती हैं। इसके अलावा, राजस्थानी पोशाक, जामदानी और हैंडलूम साड़ियों की भी अच्छी वैरायटी यहां मौजूद है। बापू बाजार खासकर ब्लॉक प्रिंट फैब्रिक के लिए भी जाना जाता है।

जयपुर में महिलाओं की शॉपिंग के लिए बेस्ट है ये बाजार, राजस्थानी ओढ़नी खरीदने दूर-दूर से आते हैं लोग

बापू बाजार कैसे पहुंचे

बाजार तक मेट्रो से आसानी से पहुँचा जा सकता है। पिंक लाइन का चांदपोल मेट्रो स्टेशन बापू बाजार से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है। ऑटो या रिक्शा से भी सीधे बाजार पहुँचना आसान है, जो एलिवेटेड अजमेर रोड से होकर गुजरता है। अगर आप दूसरे शहर से आ रहे हैं, तो जयपुर रेलवे स्टेशन से बापू बाजार की दूरी मात्र 4 किलोमीटर है।

गुलाबी शहर में गुलाब सी दिखेंगी आप, करवाचौथ-दीवाली शॉपिंग के लिए चुनें जयपुर की फेमस मार्केट | Jaipur Famous Market List Karwa Chauth Diwali Shopping Pink City | Asianet News Hindi

जयपुर में जौहरी बाजार कहां है?

हवा महल के पास स्थित जौहरी बाजार शॉपिंग के लिए टूरिस्टों के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर आप सस्ती और पारंपरिक ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो यह जगह सही है। यहां सोने, चांदी, हीरा, रूबी और पन्ना की ज्वेलरी के साथ-साथ कुंदन और मीनाकारी वर्क वाली कई बड़ी दुकानें मौजूद हैं। जौहरी बाजार रोजाना सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

जौहरी बाजार कैसे पहुंचे

अगर आप मेट्रो से आ रहे हैं, तो बड़ी चोपड़ स्टेशन उतरें। यहां से सीधे ऑटो या रिक्शा लेकर जौहरी बाजार पहुंचा जा सकता है। बड़ी चोपड़ से बस की भी सुविधा उपलब्ध है। दूसरे शहर से आ रहे लोगों के लिए, रेलवे स्टेशन से बाजार की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है।

जौहरी बाज़ार जयपुर, भारत (समय, इतिहास, स्थान, चित्र और तथ्य) - जयपुर पर्यटन 2025

त्रिपोलिया बाजार किस लिए प्रसिद्ध है?

सोने-चांदी के बढ़ते दामों के बीच भी जयपुर का त्रिपोलिया बाजार करवा चौथ पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए अच्छा विकल्प है। यह मार्केट रंग-बिरंगी एक्सेसरीज और ज्वेलरी से भरा हुआ है। यहां लाख की चूड़ियां, नेकलेस और ब्राइडल आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बड़ी रेंज आसानी से मिल जाती है। अगर कपड़े खरीदना है तो बांधनी फैब्रिक वाले स्टॉल्स जरूर देखें।

त्रिपोलिया बाजार कैसे पहुंचे

त्रिपोलिया बाजार जयपुर के पिंक सिटी में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए चौपड़ मेट्रो स्टेशन या बस स्टेशन से सीधे ऑटो या रिक्शा मिल जाता है, जिससे मार्केट तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Loksabha Election Second Phase: जोधपुर के फेमस त्रिपोलिया बाजार में वोटर्स को मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट, बस दिखानी होगी ऊंगली पर लगी स्याही | Moneycontrol Hindi

पुरोहित जी का कटला बाजार जयपुर

ये जगह उन लोगों के लिए खास है जो साड़ियों और अलग-अलग आउटफिट्स की वैरायटी देखना चाहते हैं। यहां लहंगा, साड़ी के अलावा इंडो-वेस्टर्न कपड़ों की भी अच्छी रेंज मिल जाती है। ध्यान रखें, यह बाजार रविवार को बंद रहता है, इसलिए वीकेंड या किसी अन्य दिन ही जाएँ।

बाजार तक कैसे पहुँचें

बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन से हवा महल की ओर चलते हुए सीधे बाजार पहुंचा जा सकता है। यहां आने के लिए ऑटो या रिक्शा की जरूरत नहीं है, पैदल भी आसानी से आ सकते हैं।

पुरोहित जी का कटला - शादी की खरीदारी के लिए जयपुर का थोक केंद्र - जयपुर बीट

दीवाली शॉपिंग टिप्स

  • फेस्टिव सीजन में भीड़ ज्यादा रहती है इसलिए वीकेंड की बजाय वीकडेज पर शॉपिंग करें।
  • कई दुकानदार UPI नहीं लेते हैं, इसलिए पास में थोड़ा कैश भी रखें।
  • शॉपिंग के दौरान वक्त ज्यादा लग सकता है, इसलिए कंफर्टेबल कपड़े पहनें ताकि आसान से घूम सकें।
  • बाजार जाते वक्त कैरी बैग करें, ताकि सामान आसानी से रखा जा सके और आपको दिक्कत भी न हो।
  • शाम या दोपहर में बाजार जाने की बजाय सुबह 10 या 11 बजे जाएं, इस दौरान आमतौर पर भीड़ कम रहती है।

यह भी पढ़ें:- 68 दिन बाद तिरंगे में लौटा शहीद अग्निवीर भीम सिंह, गांव ने दी भावपूर्ण अंतिम विदाई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles