16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

खुशखबरी: दिवाली मनाकर लौटने वालों के लिए जोधपुर-मुंबई विशेष ट्रेन जल्द खुलेगी बुकिंग

Newsखुशखबरी: दिवाली मनाकर लौटने वालों के लिए जोधपुर-मुंबई विशेष ट्रेन जल्द खुलेगी बुकिंग

दिवाली के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे वेटिंग और रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए रेलवे ने जोधपुर से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04825 जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस और 04826 बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच दोनों तरफ दौरे करेगी। यह ट्रेन दिवाली के बाद चलेगी, ताकि लोग त्यौहार मनाकर आसानी से लौट सकें।

दीपावली बाद भी ट्रेनों में भीड़

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि दीपावली के बाद भी ट्रेनों में भारी वेटिंग बनी हुई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे जोधपुर से मुंबई के बीच विशेष ट्रेन, पूजा एक्सप्रेस, चला रहा है। इस ट्रेन का नंबर 04825 है, जो जोधपुर से 22 और 27 अक्टूबर को बुधवार शाम 5:30 बजे रवाना होगी।

जोखिमपूर्ण ट्रैवल शेड्यूल की जानकारी

ट्रेन जोधपुर से रवाना होने के बाद देर रात 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 4:15 बजे यह कोटा पहुंचेगी और शाम 6:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04826, 23 और 28 अक्टूबर को गुरुवार रात 9:20 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे कोटा, शाम 4:05 बजे जयपुर और रात 9:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

Special train between Jodhpur-Mumbai on Holi | होली पर जोधपुर-मुंबई के बीच  स्पेशल ट्रेन: 8 से 30 मार्च तक चलेगी स्पेशल रेलसेवा, 22 डिब्बों वाली ट्रेन  में मिलेंगी ...

यह भी पढ़ेंः- RPSC आरएएस 2023 रिजल्ट घोषित, 972 पदों पर चयन, कुशल चौधरी ने किया टॉप पर कब्जा

प्रश्न 1: रेलवे ने दिवाली के बाद जोधपुर से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन क्यों चलाई?
उत्तर: दिवाली के मौके पर ट्रेनों में भारी भीड़ और वेटिंग की समस्या होने के कारण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई।

प्रश्न 2: विशेष ट्रेन का नाम और नंबर क्या है?
उत्तर: ट्रेन का नाम पूजा एक्सप्रेस है। जोधपुर से मुंबई का नंबर 04825 और मुंबई से जोधपुर का नंबर 04826 है।

प्रश्न 3: जोधपुर से मुंबई ट्रेन कब-कब चलेगी?
उत्तर: ट्रेन 22 और 27 अक्टूबर को जोधपुर से रवाना होगी।

प्रश्न 4: जोधपुर से ट्रेन का शेड्यूल क्या है?
उत्तर: ट्रेन जोधपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होगी, जयपुर रात 11:30 बजे, कोटा अगले दिन सुबह 4:15 बजे और बांद्रा टर्मिनस शाम 6:20 बजे पहुंचेगी।

प्रश्न 5: मुंबई से जोधपुर लौटने वाली ट्रेन का शेड्यूल क्या है?
उत्तर: ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रात 9:20 बजे रवाना होगी, कोटा अगले दिन दोपहर 12 बजे, जयपुर शाम 4:05 बजे और जोधपुर रात 9:45 बजे पहुंचेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles