धौलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में चार साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रीछ का पुरा गांव में बच्ची घर के चबूतरे पर खेल रही थी, तभी एक काला नाग आकर उसे डस गया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। दीपावली की तैयारियों में जुटे परिवार पर यह हादसा गहरे सदमे के रूप में टूटा और खुशियां मातम में बदल गईं।
ट्रैक्टर में बैठा था सांप
स्थानीय निवासी उत्तम कुशवाहा ने बताया कि चार वर्षीय रौनक, पुत्री कैलाश कुशवाहा, घर के चबूतरे पर खेल रही थी। पास में खड़े ट्रैक्टर के पहिए में छिपे सांप ने अचानक उसे डस लिया। कुछ ही देर में बच्ची के मुंह से झाग आने लगे और उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और वे उसे तुरंत रात में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
परिवार में कोहराम
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- 1 लाख से ज्यादा एकल स्कूल देश में सबसे बड़ा मजाक है, सरकारी स्कूलों की यह तस्वीर कब बदलेगी?

