राजस्थान के किसानों के लिए शनिवार का दिन खास बन गया है। एक तरफ धनतेरस का त्योहार है, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी करने वाले हैं।
मेहंदीपुर बालाजी में करेंगे विशेष पूजा
मुख्यमंत्री का आज का दौरा धार्मिक आस्था और किसानों के आर्थिक लाभ पर केंद्रित है। वह जल्द ही दौसा के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भरतपुर के नदबई क्षेत्र के किसानों के खातों में करोड़ों रुपये सीधे ट्रांसफर करेंगे।
10:50 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री सुबह 10:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में दौसा के लिए रवाना होंगे। उनका हेलीकॉप्टर 11:25 बजे मेहंदीपुर बालाजी हेलीपैड पर पहुंचेगा। इसके बाद 11:30 बजे से 12:30 बजे तक वे बालाजी महाराज, प्रेतराज सरकार और भैरू बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। धनतेरस के इस शुभ मौके पर मुख्यमंत्री बालाजी महाराज के चरणों में झुककर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करेंगे।

पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती
मुख्यमंत्री के एक घंटे के धार्मिक दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए दौसा और करौली प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि दौरा बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। सुरक्षा के जिम्मे दौसा के एसपी और करौली के एसपी हैं। पूरे इलाके में हर जगह पुलिस की नजर रखी जा रही है।
12:40 बजे नदबई के लिए रवाना होंगे सीएम
बालाजी धाम में धार्मिक कार्यक्रम समाप्त होते ही मुख्यमंत्री भरतपुर जिले के नदबई की ओर जाएंगे। वहां वे किसानों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नदबई की कृषि उपज मंडी इस दौरे का मुख्य आकर्षण है। इसी जगह मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त की राशि, जिसकी कुल अनुमानित लागत ₹717.96 करोड़ है, सीधे किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंचाएंगे।
दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी राहत
धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले किसानों के खातों में यह राशि पहुंचना उनके लिए आर्थिक मदद साबित होगी और त्योहारों के खर्चों को पूरा करने में राहत देगा। किसान सम्मान निधि कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री नदबई के जिला अस्पताल में नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
ग्राम अटारी का दौरा और फिर जयपुर वापसी
नदबई के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ग्राम अटारी की ओर निकलेंगे। वे 2:25 बजे नदबई से अटारी के लिए रवाना होंगे और 4:20 बजे तक वहां के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सभी कार्यक्रमों के बाद, शाम 4:20 बजे के बाद मुख्यमंत्री ग्राम अटारी से जयपुर के लिए लौटेंगे।
धनतेरस शुभ मुहूर्त
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी 18 अक्टूबर को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी और 19 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 1:52 बजे समाप्त होगी। आज सुबह 8:50 बजे से 10:33 बजे तक अमृत काल रहेगा। दोपहर 12:01 से 12:48 बजे तक अभिजित मुहूर्त है, जबकि दोपहर 1:51 बजे से 3:18 बजे तक लाभ-उन्नति चौघड़िया मुहूर्त रहेगा।

