13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

राजस्थान के विश्वविद्यालयों को दिवाली से पहले तोहफा, उदयपुर, जोधपुर समेत 7 यूनिवर्सिटी को मिले नए कुलपति

Newsराजस्थान के विश्वविद्यालयों को दिवाली से पहले तोहफा, उदयपुर, जोधपुर समेत 7 यूनिवर्सिटी को मिले नए कुलपति

जयपुर। राजस्थान सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के उच्च शिक्षा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति की घोषणा की। इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।

इन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलगुरु

राज्यपाल कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार इन विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों की नियुक्ति की गई है।

  • कृषि विश्वविद्यालय, कोटा – डॉ. बिमला डूंकवाल
  • कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर – डॉ. वीरेंद्र सिंह जेतावत
  • श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर – प्रो. पुष्पेंद्र सिंह चौहान
  • महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर – डॉ. प्रताप सिंह
  • जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर – प्रो. पवन कुमार शर्मा
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर – प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला
  • राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा – प्रो. निमित रंजन चौधरी

 कार्यकाल और शर्तें

नई नियुक्तियों के अनुसार, कुलगुरुओं का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों तक या 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक (जो भी पहले हो) मान्य रहेगा।

यह भी पढ़ें: ‘ताज’ किसके सिर? एक सीट, तीन दावेदार और चार जातियों की चाल; अंता में अब इन्हीं के वोट से तय होगी सत्ता की चाबी!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles