16.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

Rajasthan Politics: फेसबुक पोस्ट पर भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने पकड़ा तो थाने में पहुंचे भाटी, पुलिस को सुनाई खरी-खोटी; जानें क्या है पूरा मामला

NewsRajasthan Politics: फेसबुक पोस्ट पर भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने पकड़ा तो थाने में पहुंचे भाटी, पुलिस को सुनाई खरी-खोटी; जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan Politics: जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भाजपा मंडल महामंत्री हेमंत शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वजह बताई गई कि उन्होंने फेसबुक पर भोपालगढ़ पुलिस की कार्यशैली को लेकर तीखी टिप्पणियां की थीं। आरोप है कि उन्हें थाने ले जाकर मारपीट की गई और पूरी रात थाने में रखा गया।

इस कार्रवाई को लेकर भाजपा संगठन ने नाराजगी जताई और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। संगठन के दबाव के बाद एसपी नारायण टोगस ने भोपालगढ़ थाने के एएसआई प्रेमाराम और हेड कांस्टेबल दिलीप को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही भाजपा ने डिप्टी भूराराम खिलेरी को हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाने की चेतावनी

शुक्रवार रात जब शर्मा को थाने में बंद किया गया, तो भाजपा देहात जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी को जानकारी दी गई। भाटी ने थाना अधिकारी से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि शांति भंग की रिपोर्ट है, जमानत करानी पड़ेगी। इसके बाद भाटी शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी

भाटी की नाराजगी को देखते हुए एसपी ने एडिशनल एसपी भोपाल सिंह को मौके पर भेजा, जहां भाटी ने जमकर विरोध जताया। यह वीडियो शनिवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाटी ने आरोप लगाया कि डिप्टी भूराराम खिलेरी भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रहे हैं, जबकि फेसबुक पर कई अन्य लोगों ने भी टिप्पणी की थी, लेकिन कार्रवाई केवल भाजपा कार्यकर्ता पर की गई।

मामला बढ़ा, पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए

संगठन का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और पार्टी कार्यकर्ता को दबाने की कोशिश की जा रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया, लेकिन भाजपा संगठन अब भी डिप्टी को हटाने की मांग पर अड़ा हुआ है।

पुलिस कर रही थी मर्डर केस की जांच

वहीं इस मामले में ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के मुताबिक पुलिस मर्डर केस की जांच कर रही थी और हेमंत शर्मा ने गिरफ्तारियों को लेकर सोशल मीडिया पर गलत तथ्य साझा किए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस से उलझने पर शर्मा को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव: नरेश मीणा बोले- भाया के पैसों से कांग्रेस के नेताओं की चलती है दाल‑रोटी; डोटासरा को लेकर भी कही बड़ी बात

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles