Indian Railway: जयपुर। दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राजस्थान, मुंबई, पुणे, हावड़ा और बिहार जैसे उच्च मांग वाले रूट्स पर कुल 44 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच जोड़े
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 60 नियमित ट्रेनों में कुल 174 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इससे अधिक से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर और स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी तैयार है।
प्रमुख स्टेशनों पर विशेष इंतजाम
जयपुर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया (प्रतीक्षा क्षेत्र) बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में यात्री अपने ट्रेन समय तक रुक सकते हैं ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े। यात्रियों की सहायता के लिए NGO, स्काउट्स एंड गाइड्स और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है।
प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से रोकी गई
स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के तहत प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में इन्हें जारी किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित समय पर ही स्टेशन पहुंचें और जल्दी आने की स्थिति में होल्डिंग एरिया में प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की साख बनाम गहलोत-पायलट की जोड़ी; कौन बनेगा अंता का असली खिलाड़ी?


