21.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

अंता उपचुनाव में तीसरी ताकत का उभार! SDPI ने नरेश मीणा को दिया समर्थन; बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

Newsअंता उपचुनाव में तीसरी ताकत का उभार! SDPI ने नरेश मीणा को दिया समर्थन; बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

Anta By Election 2025: बारां। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म है। कांग्रेस, बीजेपी और अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे नरेश मीणा के कारण यह मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) ने रविवार को नरेश मीणा के समर्थन में उतरकर समीकरणों को और उलझा दिया है।

SDPI ने किया समर्थन का ऐलान

रविवार को नरेश मीणा और SDPI की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें SDPI ने अंता उपचुनाव में उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर नरेश मीणा ने कहा “जनता का जनमानस साफ है। हमें रिकॉर्ड वोटों से जीत मिलने वाली है। जहां कांग्रेस और बीजेपी को 45-45 हजार वोट मिलेंगे, वहीं मुझे एक लाख से अधिक वोट मिलेंगे।” उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसानों, गरीबों और भ्रष्टाचार के खिलाफ है और जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है।

अंता उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस को मिलेगी कड़ी टक्कर! SDPI ने नरेश मीणा को दिया समर्थन

कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बने बागी

गौरतलब है कि नरेश मीणा पहले कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया। इसके बाद नरेश मीणा ने बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भर दिया।

प्रमोद भाया की पत्नी ने भी भरा पर्चा

चुनाव को और पेचीदा बनाते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने भी शनिवार को कांग्रेस के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे पार्टी के भीतर हलचल और बढ़ गई है। एक ही सीट पर पति-पत्नी के पर्चा भरने से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।

कांग्रेस, बीजेपी और नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

अंता उपचुनाव में अब मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से मोरपाल सुमन और अब निर्दलीय के तौर पर नरेश मीणा आमने-सामने हैं। 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि जनता किसके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे की साख बनाम गहलोत-पायलट की जोड़ी; कौन बनेगा अंता का असली खिलाड़ी?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles