Pushkar Mela 2025: पुष्कर। राजस्थान के अजमेर ज़िले में आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2025 आज से विधिवत रूप से शुरू हो गया है। मेले का संचालन पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसका अस्थायी कार्यालय आज पुष्कर उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर और संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने शुभारंभ किया। कार्यालय का उद्घाटन पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ हुआ।
सख्त पशु सुरक्षा व्यवस्था
डॉ. सुनील घीया ने बताया कि 24 अक्टूबर से सभी पशु एंट्री पॉइंट्स पर चौकियां लगेंगी, जहां हर पशु का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य परीक्षण और टैगिंग की जाएगी। यह व्यवस्था खास तौर पर ऊंट, गाय, भैंस, और घोड़ों के लिए लागू होगी। इस बार विभाग ने डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम भी शुरू किया है, जिससे हर पशु की जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी। विभाग की टीमें 24×7 मौजूद रहेंगी।
पुष्कर मेले की प्रतियोगिताएं
-
2 नवंबर – दुग्ध प्रतियोगिता
-
3 नवंबर –
▪ सुबह 9 बजे – अश्व वंश नल प्रतियोगिता
▪ सुबह 10 बजे – गोवंश नल प्रतियोगिता
▪ दोपहर 2 बजे – गिर गोवंश नल प्रतियोगिता -
4 नवंबर –
▪ दोपहर 12 बजे – ऊंट सजाओ प्रतियोगिता
▪ दोपहर 2 बजे – नागौरी बैल प्रतियोगिता -
12 नवंबर – विकास एवं गिर प्रदर्शनी (समय अभी घोषित नहीं)
-
7 नवंबर – मेले का औपचारिक समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “VIP कल्चर” खत्म
पिछले साल हुए अव्यवस्था के अनुभव से सबक लेते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किसी प्रकार की वीआईपी सीटिंग या आरक्षित व्यवस्था नहीं होगी। SDM गुरु प्रसाद तंवर ने बताया कि “First Come, First Served” नियम के आधार पर आम जनता को कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। विधायक सुरेश रावत के निर्देशों के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आम लोगों के लिए पूरी तरह खुला है।
यह भी पढ़ें: कोई 10वीं पास, कोई करोड़ों का कर्जदार, कोई 22 केस वाला – जानिए कौन कितना ताक़तवर?


