25.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Anta Assembly By-election: अंता उपचुनाव का बड़ा ट्विस्ट! वसुन्धरा खेमे के नेता ने किया नामांकन, BJP में बढ़ी टेंशन

NewsAnta Assembly By-election: अंता उपचुनाव का बड़ा ट्विस्ट! वसुन्धरा खेमे के नेता ने किया नामांकन, BJP में बढ़ी टेंशन

Anta Assembly By-election: अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा के जिला महामंत्री और पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने पार्टी से नाराज़ होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मेघवाल के इस कदम ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। दिलचस्प बात यह है कि मेघवाल और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मोरपाल सुमन, दोनों ही वसुंधरा राजे समर्थक माने जाते हैं।

अंतिम दिन तक दाखिल हुए 32 नामांकन

नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार तक 21 उम्मीदवारों ने कुल 32 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तस्वीर 27 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद ही साफ होगी। भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई निर्दलीयों ने भी ताल ठोकी है। भाजपा ने वर्तमान प्रधान मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर फिर से भरोसा जताया है।

अंता उपचुनाव: रामपाल मेघवाल BJP के वोट में करेंगे सेंधमारी? भाजपा से बागी होकर भरा पर्चा | Anta by-election 2025 Rampal Meghwal filed his nomination as rebel against BJP Rajasthan By Polls

समीकरण बिगाड़ सकते हैं बागी

अंता सीट पर बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों की एंट्री ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। कभी कांग्रेस से जुड़े रहे नरेश मीणा निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं, वहीं भाजपा के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल की बगावत से सियासी समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। अंता में 45 हजार से अधिक एससी मतदाता हैं, ऐसे में मेघवाल की एंट्री से कांग्रेस को अप्रत्यक्ष फायदा होने की चर्चा है।

“पार्टी की उपेक्षा से लिया निर्णय”- मेघवाल

रामपाल मेघवाल ने कहा, “पार्टी की लगातार उपेक्षा के चलते यह निर्णय लेना पड़ा। पार्टी जो भी प्रतिक्रिया देगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।” वे 2013 से 2018 तक बारां-अटरू से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री हैं। इससे पहले वे 1991 से 2013 तक सरकारी सेवा में अध्यापक रहे हैं।

“भाया ने खड़ा करवाया है मेघवाल को” — राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मेघवाल की बगावत पर कहा, “जो अनुशासनहीनता करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने मेघवाल को खड़ा करवाया है।” राठौड़ ने दावा किया कि पार्टी सभी बागियों को मनाने की कोशिश करेगी।

आगे की प्रक्रिया

नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक तय की गई है। मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: कोई 10वीं पास, कोई करोड़ों का कर्जदार, कोई 22 केस वाला – जानिए कौन कितना ताक़तवर?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles