Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेला 2025 की अनौपचारिक शुरुआत 22 अक्टूबर से हो चुकी है, जबकि मेले का औपचारिक उद्घाटन 30 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। यह मेला 6 नवंबर तक भरेगा। मेले में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है, लेकिन अभी पशुओं की संख्या कम है। अधिकारी बताते हैं कि आने वाले दिनों में मेला अपनी पूरी रौनक के साथ दिखाई देगा।
इस बार पुष्कर मेला में पहली बार 1 से 5 नवंबर तक पांच दिन तक अजमेर-पुष्कर मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी, जिससे यातायात को सुचारू और व्यवस्थित किया जा सकेगा। मेला अधिकारी घीया ने बताया कि अब तक कुल 200 से अधिक पशु पहुंच चुके हैं, जिनमें 196 ऊँट, 10 अश्व वंश तथा 1 बैल शामिल हैं।
विदेशी पर्यटक उठा रहे हैं कैमल सफारी का आनंद
रेतीले धोरों में विदेशी पर्यटक कैमल सफारी का खूब लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस बार मेला क्षेत्र में बेहतर और सुगम व्यवस्थाओं के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है। पुलिस एवं प्रशासन गूगल मैप पर लाइव ट्रैफिक अपडेट के साथ पार्किंग की जानकारी और वन-वे रूट्स दिखाने की तैयारी में हैं।
मेले के मुख्य मार्गों पर फ्लैक्स-बैनर लगाकर भी लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा इंतजाम भी कड़े किए गए हैं, जिससे पर्यटकों को ट्रैफिक जाम और वैकल्पिक मार्गों की समय पर सटीक जानकारी मिल सके।

सुरक्षा इंतजाम और घाटों पर निगरानी
पुष्कर सरोवर के सभी 52 घाटों पर सुरक्षा के लिए लाल झंडियां लगाई गई हैं, जो गहरे जल के संकेतक का काम करेंगी। सिविल डिफेंस के 70 सदस्य घाटों पर तैनात रहेंगे। नगर परिषद ने घाटों पर विद्युत रोशनी भी कराई है।
एक लाख टन बालू मिट्टी से बनी सैंड आर्ट
नए मेला मैदान में गनाहेडा के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत द्वारा एक लाख टन बालू मिट्टी से बनाई गई गोरक्षक वीर तेजाजी की 51 फीट ऊंची व 60 फीट चौड़ी प्रतिकृति इस मेला की खास पहचान बनी हुई है। इसे बनाने में करीब 25 दिन लगे हैं। अजय रावत इससे पहले भी कई विशाल बालू की मूर्तियां बना चुके हैं।

पुष्कर मेला में तकनीक से जुड़े कई नये प्रयोग
इस बार पुष्कर मेले में तकनीक व बेहतर प्रबंधन का तालमेल रहेगा। वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था, गूगल मैप पर लाइव ट्रैफिक अपडेट, फ्लैक्स-बैनर एवं सुरक्षा इंतजाम मेले को अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएंगे। पहली बार कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिन वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू रहेगा, जो गूगल मैप पर भी दिखेगा और लगातार अपडेट होता रहेगा।

