13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

जयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 2025 जारी, 37 शहरों और पहली बार भूटान-वियतनाम जुड़ाव

Newsजयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 2025 जारी, 37 शहरों और पहली बार भूटान-वियतनाम जुड़ाव

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने विंटर शेड्यूल 2025 की घोषणा कर दी है। नया शेड्यूल न केवल जयपुर की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि पहली बार दो नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक सीधी उड़ान की सुविधा भी देगा। यह टाइमटेबल 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक लागू रहेगा। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट से कुल 1,211 साप्ताहिक फ्लाइट्स उड़ेंगी, यानी रोजाना औसतन 173 उड़ानों का संचालन होगा। पिछले साल की सर्दियों की तुलना में इस बार उड़ानों की संख्या 18 प्रतिशत अधिक होगी।

पहली बार भूटान और वियतनाम से जुड़ा जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल की सबसे बड़ी और रोमांचक खबर यह है कि अब जयपुर सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए भूटान (पारो) और वियतनाम (हनोई) से जुड़ जाएगा। पहली बार वियतनाम एयरलाइंस और भूटान एयरवेज जयपुर से अपने ऑपरेशन शुरू करेंगी। इससे एयरपोर्ट का ग्लोबल नेटवर्क मजबूत होगा और यात्रियों को एशियाई देशों की यात्रा के लिए नए और सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे। अब यात्री हनोई और पारो जैसे नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक सीधे उड़ान का लाभ उठा सकेंगे।

जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, CISF को भेजा ईमेल, बॉम्ब डिस्पोजल  स्क्वाड सर्च में जुटा | Threat to bomb Jaipur airport, email sent to CISF,  bomb disposal squad engaged

इंटरनेशनल सेगमेंट में टोटल 95 वीकली फ्लाइट्स

अंतरराष्ट्रीय सेक्शन में जयपुर एयरपोर्ट से कुल 95 साप्ताहिक फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी। एतिहाद एयरवेज 20 फ्लाइट्स के साथ अपना संचालन जारी रखेगी, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरेबिया की 14-14 साप्ताहिक उड़ानें रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में अबू धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुआलालंपुर और मस्कट शामिल हैं।

डोमेस्टिक कनेक्टिविटी हुई और भी मजबूत

विंटर शेड्यूल 2025 में घरेलू उड़ानों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अब कुल 1,116 साप्ताहिक डोमेस्टिक फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी, जिससे यात्री देश के 37 प्रमुख गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस शेड्यूल में कई नए घरेलू शहर भी शामिल किए गए हैं, जिससे लंबी सड़क यात्रा की जरूरत कम होगी। अब यात्री नवी मुंबई, नागपुर और नोएडा (DXN) जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानों का फायदा उठा सकेंगे। अन्य प्रमुख डेस्टिनेशन में अहमदाबाद, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, चंडीगढ़, लखनऊ, चेन्नई, पुणे, सूरत, वाराणसी और कई अन्य शहर शामिल हैं।

राजस्थान के पर्यटन को मिलेगा बड़ा बूस्ट

जयपुर एयरपोर्ट का यह विंटर शेड्यूल पूरे राजस्थान के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम माना जा रहा है। अब पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत हो गई है। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट्स से अब और अधिक फ्लाइट्स संचालित होंगी। इससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, खासकर सर्दियों में जब इन शहरों में पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक होती है।

कौन है डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लीडर?

एयरलाइंस के प्रदर्शन की बात करें तो इंडिगो डोमेस्टिक सेक्शन में शीर्ष स्थान पर रहेगी। इंडिगो 687 साप्ताहिक उड़ानों के साथ डोमेस्टिक यात्रा में अग्रणी होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की 185 और एयर इंडिया की 136 साप्ताहिक उड़ानें यात्रियों को महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेंगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles