Thappadbaaz RAS Officer Chhotulal Sharma Story: जयपुर। राजस्थान में पिछले दो दिनों से एक RAS अधिकारी छोटूलाल शर्मा का नाम लगातार चर्चा में है। दीवाली के दिन अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित एक CNG पंप पर थप्पड़कांड के बाद यह मामला सोशल मीडिया से लेकर सरकार तक पहुंच गया। अब इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। जब अधिकारी की पहली पत्नी पूनम जखोड़िया मीडिया के सामने आकर उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाने लगी हैं।
वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
जानकारी के मुताबिक, छोटूलाल शर्मा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हैं और वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात हैं।
दीवाली के दिन शर्मा अपने परिवार (दूसरी पत्नी और बच्चों) के साथ अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित एक CNG पंप पर पहुंचे, जहां किसी बात पर उन्होंने पंप कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में कर्मचारी ने भी अधिकारी को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया।
यह पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा और सरकार ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया।
“मारना उसकी आदत
थप्पड़कांड के बाद अधिकारी की पहली पत्नी पूनम जखोड़िया मीडिया के सामने आईं और उन्होंने पति के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पूनम का कहना है कि जब उनकी शादी हुई थी, तब छोटूलाल कुछ नहीं करते थे। उन्होंने ही परिवार चलाया, लेकिन जैसे ही वह RAS अधिकारी बने, उनका रवैया बदल गया।
पूनम का आरोप है कि, “वह पहले भी मुझे मारते थे, लेकिन अधिकारी बनने के बाद उनका व्यवहार और हिंसक हो गया। घर में दूसरी औरतों की आवाजाही बढ़ गई। रात को देर-देर तक बाथरूम में घुसकर फोन पर बात करते थे, और जब मैं कुछ कहती तो मुझे पीटते थे।”
“धोखे से तलाक, दूसरी शादी और दो बच्चे”
पूनम जखोड़िया ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने कानून के विपरीत दूसरी शादी की है। उनका कहना है कि, “मेरी जानकारी के बिना उसने तलाक की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली। मुझे धोखे में रखा गया। इसके बाद उसने दीपिका व्यास से शादी कर ली और अब उसके दो बच्चे भी हैं।” पूनम ने इस “कथित तलाक” को जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी है और कहा कि वह न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगी।
पहली पत्नी के खुलासों से बढ़ी मुश्किलें
सोशल मीडिया पर थप्पड़कांड का वीडियो वायरल होने के बाद जहां सरकार ने छोटूलाल शर्मा को सस्पेंड कर दिया, वहीं अब पहली पत्नी के गंभीर आरोपों से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जानकारों का कहना है कि मामला यहीं नहीं रुकेगा, क्योंकि अधिकारी के निजी जीवन के कई और पहलू अब सामने आने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बीजेपी पर हमला, कहा- महाराष्ट्र के शिंदे वाले हालात बिहार में भी? ये नीतीश कुमार को धोखा देंगे


