Bikaner Former Royal Family Dispute: राजस्थान के बीकानेर में पूर्व राज परिवार के बीच संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को यह विवाद फिर से सार्वजनिक जगह पर उजागर हुआ, जब राजश्री कुमारी अपने पारिवारिक मंदिर जूनागढ़ में दर्शन के लिए पहुंचीं, लेकिन उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया।
मौके पर पहुंचे कोट गेट थाना अधिकारी ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी। इस दौरान राजश्री के अधिवक्ताओं ने पुलिस से समझाइश भी की, लेकिन पुलिस नहीं मानी। परिणामस्वरूप राजश्री बिना दर्शन किए ही वापस लौट गईं।
पुण्यतिथि पर पहुंची दर्शन करने
राजश्री कुमारी ने कहा कि वे पूर्व महाराजा नरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर मंदिर दर्शन के लिए आई थीं, इसलिए यह पूजा-अधिकार का हनन है। वे भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी की बुआ हैं। वर्तमान में जूनागढ़ रायसिंह ट्रस्ट के अंतर्गत मंदिर प्रबंधित है, जबकि प्राचीना म्यूजियम का संचालन सिद्धि कुमारी करती हैं।
सिद्धि कुमारी ने अदालत में दी चुनौती
दोनों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद जारी है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। स्व. डॉ. करणीसिंह ने अपनी वसीयत में पांच प्रशासकों का नाम लिखा था, जिनमें अब केवल राजश्री कुमारी जीवित हैं। इसे लेकर सिद्धि कुमारी ने अदालत में चुनौती दी है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।


