22.6 C
Jaipur
Monday, November 3, 2025

Anta by-election 2025: तेरा बाप प्रमोद जैन भाया…नरेश मीणा के फिर बिगड़े बोल; गाली-गलौच का VIDEO वायरल

NewsAnta by-election 2025: तेरा बाप प्रमोद जैन भाया...नरेश मीणा के फिर बिगड़े बोल; गाली-गलौच का VIDEO वायरल

Naresh Meena Politics News: बारां जिले के अंता विधानसभा में 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अब अपने पूरे परवान पर है। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी अपने प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, नरेश मीणा जब अंता विधानसभा क्षेत्र के खान की झोपड़ी गांव में मंदिर की चौखट पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे सवाल कर दिया। इस पर अपना आपा खोते हुए नरेश मीणा भड़क गए और गाली-गलौच करने लगे।

“भाया रे भाया, एक गांव तो खा गया” की टिप्पणी

यह पूरा मामला खान की झोपड़ियां गांव का बताया जा रहा है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस गांव को लेकर कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री ने भी अपनी ही पार्टी के वर्तमान प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “भाया रे भाया, एक गांव तो पूरा ही खाया।”

चुनाव प्रचार के तेज होने और चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ अंता में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी तीखा होता जा रहा है। प्रत्याशियों ने एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है।

 थप्पड़कांड के बाद फिर बने सुर्खियों में

नरेश मीणा हमेशा अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए चर्चा में रहे हैं। पहले भी थप्पड़कांड के बाद वे चर्चा में आए थे। तब से लेकर अब तक नरेश मीणा कई बार विरोधियों के साथ, और कभी अपने ही समर्थकों के साथ गाली-गलौच करते दिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने संभाला पदभार, कहा- महिला अत्याचार-क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles