24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

हंसिका मोटवानी का रणथंभौर सफर: बाघों संग जंगल की सैर, बोलीं– ‘तुम सच में जादू हो’

Newsहंसिका मोटवानी का रणथंभौर सफर: बाघों संग जंगल की सैर, बोलीं– ‘तुम सच में जादू हो’

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणथंभौर यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा—“बाघों के रास्तों से लेकर आलसी भालुओं की सैर तक, चेहरे पर जंगल की धूल और जंगली दोस्तों के साथ सेल्फी—रणथंभौर, तुम सच में जादुई हो!” उनके इस पोस्ट को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

‘शाका लाका बूम बूम’ में का किया था

हंसिका मोटवानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उन्होंने मशहूर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में अपनी प्यारी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वर्ष 2003 में वे ऋतिक रोशन की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में नजर आईं। इस फिल्म में उनके अभिनय ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई और उनके करियर की मजबूत शुरुआत हुई।

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने रणथंभौर में बाघों और भालुओं का किया दीदार, लिखीं- तुम सच में जादू हो

15 साल की उम्र में लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म में काम किया 

हंसिका मोटवानी ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में बतौर लीड अभिनेत्री सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा। साल 2007 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘देशमुदुरु’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। पुरी जगन्नाध के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही और इसी के साथ हंसिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना ली।

इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए हंसिका मोटवानी को साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू का सम्मान मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तेलुगु सिनेमा की कई सफल फिल्मों का हिस्सा बनीं। हंसिका ने ‘कंत्री’ और ‘मस्का’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और आलोचकों दोनों की खूब सराहना बटोरी।

2011 में हंसिका ने तमिल सिनेमा में कदम रखा

हंसिका मोटवानी ने साल 2011 में तमिल फिल्म ‘मैपिल्लै’ से कोलिवुड में अपना डेब्यू किया और जल्द ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय चेहरा बन गईं। उन्होंने ‘सिंघम 2’ और ‘अरनमणई’ जैसी तमिल फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से खास पहचान बनाई। इसके बाद हंसिका ने 2017 में मलयालम फिल्म ‘विलन’ में काम किया, जिसमें उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वे हर भाषा और किरदार में खुद को ढालने में पूरी तरह सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें:- IMD अलर्ट: राजस्थान के 10 जिलों में अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का खतरा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles