25.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan: 29 अक्टूबर को बीकानेर में दिखेगा बेनीवाल का दम, RLP स्थापना दिवस पर जुटेगा जनसैलाब

NewsRajasthan: 29 अक्टूबर को बीकानेर में दिखेगा बेनीवाल का दम, RLP स्थापना दिवस पर जुटेगा जनसैलाब

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के स्थापना दिवस पर 29 अक्टूबर को बीकानेर में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के युवाओं, किसानों और समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में बीकानेर पहुंचने की अपील की। बेनीवाल के स्वागत में विभिन्न समाजों और संगठनों ने पुष्पवर्षा की, वहीं युवाओं ने 101 किलो फूलों की माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और पार्टी के झंडे लहराते हुए नारेबाजी की। पत्रकारों से बातचीत में बेनीवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में आरएलपी प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सात संकल्प लेगी।

SI भर्ती पर 25 मई को हुंकार रैली, हनुमान बेनीवाल बोले- आवाज नहीं उठाई तो  फिर नंबर खरीदे जाएंगे | Rajasthan SI Bharti 2021 Hanuman Beniwal Hunkar  rally in Jaipur on May

आरएलपी प्रमुख बोले- सरकार पूरी तरह विफल

हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में दोनों पार्टियां मिलकर जनता को लूटने का काम कर रही हैं। बेनीवाल ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रही गैंगस्टर वारदातों पर सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है।

कांग्रेस-बीजेपी मिलकर जनता को लूट रही- बेनीवाल

बेनीवाल ने हाल ही में हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार उन अधिकारियों को अहम पद दे रही है, जिन्होंने पहले गहलोत सरकार को बचाने में मदद की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तबादलों में योग्यता नहीं, बल्कि राजनीतिक नजदीकियां देखी जा रही हैं।

बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक जैसे गंभीर मामले में भजनलाल सरकार अब तक किसी भी कांग्रेस नेता पर कार्रवाई नहीं कर पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ है—कांग्रेस और भाजपा आपस में मिली हुई हैं और बारी-बारी से जनता को ठगने का काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- हंसिका मोटवानी का रणथंभौर सफर: बाघों संग जंगल की सैर, बोलीं– ‘तुम सच में जादू हो’

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles