21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

MP में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी: किसान की बेरहमी से की हत्या, पहले लाठी-डंडे से पीटा; फिर चढ़ाई थार! बेटियों के फाड़े कपड़े

NewsMP में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी: किसान की बेरहमी से की हत्या, पहले लाठी-डंडे से पीटा; फिर चढ़ाई थार! बेटियों के फाड़े कपड़े

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया और उसे थर गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

महिलाओं के कपड़े फाड़े

इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं। मृतक रामस्वरूप नागर (40) अपनी पत्नी विनोद बाई (38) और दोनों बेटियों तनीषा (17) व कृष्णा (17) के साथ खेत पर जा रहे थे। तभी पुराने जमीनी विवाद को लेकर करीब 10-15 लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने रामस्वरूप को थर गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसके दोनों हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए।

बीच-बचाव करने आई उसकी बेटियों के साथ भी अभद्रता की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को फतेहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया। गंभीर हालत में रामस्वरूप को भोपाल रेफर किया जा रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एमपी के गुना में BJP नेता पर आरोप, थार से किसान को कुचला, बचाने आई बेटियों के कपड़े फाड़े | MP Guna BJP Leader Mahendra Nagar Accused of Farmer Murder Crushed him

6 बीघा जमीन को लेकर विवाद

गणेशपुरा गांव में रामस्वरूप और राजस्थान निवासी कन्हैया लाल नागर के बीच छह बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण 10-15 आरोपियों ने हथियारों से हमला किया।

मुख्य आरोपी महेंद्र नागर बीजेपी का नेता

मामले में मुख्य आरोपी महेंद्र नागर बीजेपी का नेता है। आरोप है कि वह छोटे किसानों को डराकर जमीन पर कब्जा करता है। पुलिस ने महेंद्र नागर और उसके परिवार की तीन महिलाओं समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस करेगी गिरफ्तारी

एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान रामस्वरूप पर गाड़ी चढ़ाने और नाबालिगों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या टल जाएंगे पंचायत चुनाव? ओबीसी आरक्षण सर्वे बना बड़ी रुकावट! रिपोर्ट में देरी की क्या है असली वजह

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles