सोना और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच ग्राहकों के लिए राहत की खबर आई है। पिछले एक हफ्ते से दोनों कीमती धातुओं के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार को सोना और चांदी के दाम में 500 रुपये प्रति किलो तक की कमी दर्ज की गई, और यह रुझान आज भी बना हुआ है।
उदयपुर सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को शुद्ध चांदी का भाव घटकर 1,49,000 रुपये प्रति किलो हो गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में करीब 2,000 रुपये कम है। वहीं, 18 कैरेट चांदी का दाम 1,48,500 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना अब 1,25,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जेवराती सोना 1,20,000 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,15,000 रुपये प्रति दस ग्राम (जीएसटी समेत) में बिक रहा है।
बाजार में दोबारा रौनक लौटी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और निवेशकों की ओर से हुई बिकवाली के कारण सोना और चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की मांग घटने और डॉलर के मजबूत होने से भारतीय बाजार पर भी सीधा असर पड़ा है। वहीं, त्योहारों के बाद घरेलू बाजार में खरीदारी का दबाव कम होने से कीमतों में गिरावट का रुझान जारी है।
उदयपुर के सराफा व्यवसायी राजेश सोनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ने से आम लोग खरीदारी से दूर हो गए थे। अब जब इन धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है, तो यह ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। उन्होंने कहा कि यदि यह गिरावट का रुझान कुछ और दिन बना रहा, तो सराफा बाजार में दोबारा रौनक लौटने की पूरी संभावना है।
त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण अक्टूबर की शुरुआत में सोने के दामों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा रुझान जारी रहा तो नवंबर में सोने की कीमतें स्थिर रह सकती हैं।

