Rajasthan School News: राजस्थान सरकार ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया है। अब राज्यभर के सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि नई ड्रेस को छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें टाई शामिल नहीं होगी। वहीं, भविष्य में शिक्षकों की यूनिफॉर्म भी तय की जाएगी।
शिक्षकों और छात्रों के लिए नई व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि अब सभी अध्यापकों के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य होगा और छात्रों को भी परिचय पत्र जारी किया जाएगा। इससे स्कूलों में पारदर्शिता और अनुशासन दोनों बढ़ेंगे।
अब 1 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
मदन दिलावर ने बताया कि अब राजस्थान में शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा, ताकि विद्यार्थियों को समय पर किताबें और संसाधन मिल सकें। इससे छात्रों को गर्मी की छुट्टियों में तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा। अभी तक यह सत्र 1 जुलाई से शुरू होता था।
राष्ट्रीय गान से खुलेगा दफ्तर
दिलावर ने कहा कि अब शिक्षा, पंचायती राज और संस्कृत विभागों के दफ्तरों में दिन की शुरुआत राष्ट्रीय गान से और समापन राष्ट्रीय गीत से होगा। इसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों में देशभक्ति और अनुशासन की भावना को मजबूत करना है।
अब माता-पिता तक पहुंचेगी उपस्थिति की जानकारी
सरकार अब एक नई प्रणाली लागू करने जा रही है जिसके तहत अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति की जानकारी उनके मोबाइल पर सीधे मिलेगी। यदि कोई बच्चा स्कूल नहीं आता, तो शाला दर्पण पोर्टल के जरिए अभिभावक के मोबाइल नंबर पर तुरंत सूचना भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन शटर डाउन’ में बड़ा खुलासा, टीना डाबी की ID हैक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 6 गिरफ्तार


