22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

राजस्थान में फिर बरसेगा आसमान! IMD ने गरज और तेज बारिश की चेतावनी जारी की

Newsराजस्थान में फिर बरसेगा आसमान! IMD ने गरज और तेज बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। राज्य के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में भी बारिश का नया दौर शुरू हो गया है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

29 अक्टूबर तक होगी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 27 से 29 अक्टूबर के बीच राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान से बिहार-ओडिशा तक आंधी-तूफान और भयंकर बारिश, IMD का अलर्ट

30 अक्टूबर से सामान्य हो जाएगा मानसून 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 अक्टूबर से प्रदेश का मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा। रविवार को हाड़ौती क्षेत्र—जिसमें कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ शामिल हैं—में दिनभर मौसम अस्थिर रहा। कोटा शहर में घने बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली। शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगीं और हल्का कोहरा छा गया, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कोटा में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री कम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर हवा की रफ्तार करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

बारां में रातभर रुक-रुककर होती रही हल्की बारिश 

बारां में शनिवार रातभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जबकि झालावाड़ के पनवाड़ कस्बे में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज गर्जना के साथ बरसात शुरू हुई और करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने गहरे दबाव वाले क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखते हुए लोगों को आंधी-तूफान के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:- फलौदी में कांग्रेस का हल्ला बोल! प्रशासन को अल्टीमेटम—अब या तो सफाई करो, या अनशन झेलो!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles