23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

20 उड़न दस्ते तैनात, बसों की छत पर नजर रखेगा RTO; नो लगेज मिशन” शुरू

News20 उड़न दस्ते तैनात, बसों की छत पर नजर रखेगा RTO; नो लगेज मिशन” शुरू

Jaipur RTO No Luggage Campaign: जयपुर ज़िले के मनोहरपुर में बस में आग लगने की दर्दनाक घटना के बाद परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। अब जयपुर में बसों की छतों पर किसी भी प्रकार का सामान रखकर यात्रा सख्त रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, जिस बस में आग लगी थी, उसकी छत पर अत्यधिक सामान रखा हुआ था, जिसके कारण वह हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई और भयंकर आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

“नो लगेज अभियान” आज शाम से शुरू

मनोहरपुर हादसे के बाद जयपुर RTO प्रथम कार्यालय ने “नो लगेज अभियान” शुरू करने की घोषणा की है। आज 28 अक्टूबर की शाम से यह अभियान पूरे जयपुर ज़िले में लागू होगा।

अब से किसी भी बस संचालक को बस की छत पर सामान रखने की अनुमति नहीं होगी। आरटीओ अधिकारियों ने कहा है कि बस संचालकों की मनमानी और सुरक्षा नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों की बड़ी वजह है, इसलिए यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जा रही है।

Latest and Breaking News on NDTV

20 उड़न दस्ते रखेंगे निगरानी

अभियान की निगरानी के लिए 20 उड़न दस्ते (Flying Squads) तैनात किए गए हैं जो जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार गश्त करेंगे। अगर किसी बस की छत पर सामान पाया गया तो उसे मौके पर जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

हादसे की वजह

घटना के दौरान बस में यूपी के पीलीभीत से 60 से अधिक मज़दूर राजस्थान लाए जा रहे थे। बस की छत पर 15 एलपीजी सिलेंडर, कई बाइक और भारी सामान रखा गया था। बस जैसे ही एक कच्चे रास्ते से गांव की ओर बढ़ी, तभी 11000 किलोवाट के बिजली के तार के संपर्क में छत का सामान आ गया और बस में आग भड़क उठी।

यह भी पढ़ें: 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अफसरों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड निकला नोडल ऑफिस का ऑपरेटर लईक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles