23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर स्पीड बनी मौत! भीषण टक्कर में परिवार की खुशियां उजड़ीं

Newsभारतमाला एक्सप्रेस-वे पर स्पीड बनी मौत! भीषण टक्कर में परिवार की खुशियां उजड़ीं

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर लाछड़ी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार देर रात दो लग्जरी कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान अरुण (35), उनकी पत्नी वंदना (32) और चार साल की बेटी धीयारा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सांचौर पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सांचौर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा फॉर्च्यूनर और किया (KIA) कार के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।

अरुण कपड़े के कारोबारी थे 

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक अरुण सूरत में कपड़ों का व्यापार करते थे, जबकि उनके पिता जसोल में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। हादसे में अरुण की दूसरी बेटी पहल और भतीजा भरत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को सांचौर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि परिवार शुक्रवार सुबह ही सूरत के लिए रवाना हुआ था, लेकिन घर से करीब 135 किलोमीटर दूर यह भीषण हादसा हो गया।

Car collided with truck on expressway, three people including mother and  daughter died | भारतमाला-एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी कार,मां-बेटी समेत 3  की मौत: पिता-बेटा और 2 बेटियां ...

कार में 5 लोग सवार थे 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त किया कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल दोनों वाहन गुजरात नंबर के हैं।

तेज रफ्तार से हुआ हादसा  

घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य किया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना सामने आया है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में आज से SIR प्रक्रिया शुरू, कब और कहां करें आवेदन? जानिए पूरा शेड्यूल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles