Anta By Election 2025: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव अब बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे नरेश मीणा को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का खुला समर्थन मिल गया है। इस कदम ने अंता उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले को और भी तगड़ा और अप्रत्याशित बना दिया है।
पूर्व सीएम के ट्वीट से मचा सियासी हलचल
मंगलवार को नरेश मीणा ने एक ट्वीट कर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से समर्थन मांगा था। इसके कुछ ही देर बाद अरविंद केजरीवाल ने जवाब में लिखा — “नरेश जी, आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है।” इस ट्वीट के बाद राजस्थान में AAP के कार्यकर्ता तुरंत सक्रिय हो गए। सोशल मीडिया पर #AAPStandsWithNareshMeena तेजी से ट्रेंड करने लगा।
नरेश जी, आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है। https://t.co/2uwwER7l5w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2025
15 प्रत्याशी मैदान में, 11 नवंबर को मतदान
अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला तीन ध्रुवों में सिमट गया है —
- कांग्रेस: प्रमोद जैन भाया — हाड़ौती क्षेत्र के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता।
- भाजपा: मोरपाल सुमन — संगठन में मजबूत पकड़, बागी नेताओं को साथ लाने में सफल।
- निर्दलीय (AAP समर्थित): नरेश मीणा — युवा और मीणा-धाकड़ समाज में लोकप्रिय, अब “आप” के समर्थन से और मजबूत।
कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि नरेश मीणा का मैदान में होना कांग्रेस के वोट बैंक को सीधा नुकसान पहुंचा सकता है। मीणा पहले कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, इसलिए उनका प्रभाव पार्टी के पारंपरिक वोटरों पर पड़ेगा। वहीं, AAP का खुला समर्थन मिलने से एंटी-करप्शन और बदलाव की राजनीति से जुड़े शहरी मतदाता भी उनके पक्ष में जा सकते हैं। इस स्थिति से कांग्रेस कमजोर होती दिख रही है और इसका सीधा फायदा भाजपा को मिल सकता है।
भाजपा ने की ज़मीनी स्तर पर तैयारी
नामांकन वापसी की अंतिम तारीख बीतने के बाद, भाजपा ने अपने बागी नेताओं को सफलतापूर्वक मना लिया है। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल समेत पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को समर्थन दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि पार्टी ने “माइक्रो मैनेजमेंट स्तर तक तैयारी” कर ली है और संगठन पूरी तरह चुनावी मोड में है।
यह भी पढ़ें: 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अफसरों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड निकला नोडल ऑफिस का ऑपरेटर लईक

