23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

बीकानेर में कूड़ेदान से निकला मासूम, 24 घंटे के नवजात ने सबको रुला दिया

Newsबीकानेर में कूड़ेदान से निकला मासूम, 24 घंटे के नवजात ने सबको रुला दिया

बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने 24 घंटे के नवजात शिशु को कूड़ेदान में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कूड़ेदान में रोता मिला मासूम

श्री डूंगरगढ़ में मंगलवार को एक हृदयविदारक मामला सामने आया, जहां एक अज्ञात महिला ने अपने 24 घंटे के नवजात बेटे को लाल कंबल में लपेटकर कूड़ेदान में फेंक दिया। कूड़ेदान से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पास से गुजर रही नजमा नाम की महिला रुकी। पहले उसने आसपास देखा, लेकिन जब आवाज नहीं थमी तो उसने कूड़ेदान में झांककर देखा, जहां नवजात पड़ा मिला। नजमा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

Newborn Boy's Body Found In Train Dustbin In Bengaluru

अस्पताल में बची जान

सूचना मिलते ही श्री डूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे को तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि शिशु करीब 24 घंटे पहले जन्मा है और फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता महिला ममता ने मानवीयता दिखाते हुए नवजात को स्तनपान कराया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि नवजात को फेंकने वाली महिला का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:- जयपुर में पहली बार टाई ग्लोबल समिट, सीएम भजनलाल शर्मा लॉन्च करेंगे राजस्थान की एआई पॉलिसी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles