राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर है, वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टाइगर सफारी में वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
सफारी के दौरान एक गाड़ी का पहिया टूटी और उबड़-खाबड़ सड़क में धंस गया, जिससे गाड़ी में सवार पर्यटक करीब आधे घंटे तक जंगल के बीच फंसे रहे और अपनी सुरक्षा को लेकर डरे-सहमे नजर आए।
बाघ के सामने फंसे रहे पर्यटक
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के दौरान सफारी गाड़ी से कुछ ही दूरी पर एक बाघ मौजूद था।
यह नजारा देख पर्यटक घबरा गए और उनके बीच अफरा-तफरी मच गई कि कहीं बाघ गाड़ी के पास न आ जाए। पर्यटकों का कहना है कि गाड़ी फंसने के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
करीब आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Alert: तापमान में 8 डिग्री की गिरावट, कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी!


