राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लगातार सरकारी तंत्र में रिश्वतखोरी पर नकेल कस रही है। इसी अभियान के तहत ब्यूरो ने एक और कार्रवाई करते हुए होमगार्ड विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
एसीबी टीम ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और कंपनी कमांडर चंद्रशेखर शर्मा को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि शर्मा पर लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं।
एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में टीम ने होमगार्ड लाइन में छापा मारा। जांच में पता चला कि कंपनी कमांडर चंद्रशेखर शर्मा ड्यूटी लगाने के बदले होमगार्ड जवानों से रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने जाल बिछाया और उसे 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई एसीबी टीम की निगरानी में संपन्न हुई।
होमगार्ड ने ही की थी शिकायत
एसीबी की यह कार्रवाई होमगार्ड के डीजी गोविंद गुप्ता के निर्देश पर की गई। एसीबी के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि एक होमगार्ड कर्मी ने शिकायत दी थी कि कंपनी कमांडर चंद्रशेखर शर्मा ड्यूटी लगाने के बदले रिश्वत मांग रहा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने उससे 5 हजार रुपए की मांग की थी और लगातार दबाव बनाकर परेशान कर रहा था। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने तत्काल ट्रैप की कार्रवाई की।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। कार्रवाई के दौरान आरोपी होमगार्ड अधिकारी को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ आगे की जांच की जा रही है।
रिश्वत की राशि बढ़ा दी थी
एसीबी की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी होमगार्ड कर्मियों से ड्यूटी लगाने के बदले नियमित रूप से रिश्वत वसूलता था। शुरुआत में वह हर महीने 3,000 रुपये लेता था,
लेकिन बाद में इस रकम को बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया। आरोपी इसी तरह कई कर्मियों से अवैध वसूली करता था।
गौर करने वाली बात यह है कि होमगार्ड जवानों को हर महीने करीब 31,000 रुपये का मानदेय मिलता है, लेकिन उनकी ड्यूटी स्थायी नहीं होती।
इसी व्यवस्था का फायदा उठाकर आरोपी कंपनी कमांडर जवानों पर दबाव डालता था। वह उन्हें स्थायी ड्यूटी लगाने का लालच देकर हर महीने 5,000 रुपये रिश्वत देने के लिए मजबूर कर रहा था।
फिलहाल आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें:- खाटूधाम में आस्था का मेला: बाबा श्याम जन्मोत्सव पर रेलवे चलाएगा 4 स्पेशल ट्रेनें, भक्तों में खुशी की लहर

