21.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

सीकर में फिर दिल दहला देने वाली घटना: क्लास में बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते गिरी शिक्षिका, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

Newsसीकर में फिर दिल दहला देने वाली घटना: क्लास में बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते गिरी शिक्षिका, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

शेखावाटी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मंढ़ा सुरेरा में बुधवार दोपहर पीटीआई शिक्षिका गट्टू देवी मीणा (58) की क्लासरूम में पढ़ाते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, गट्टू देवी बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़ीं। यह देखकर छात्र घबरा गए और क्लास में अफरा-तफरी मच गई।

स्कूल स्टाफ ने तुरंत उन्हें दांता सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

तीसरी मौत- 60 दिन में, एक ही इलाके में!

यह एक अकेली घटना नहीं है।पिछले दो महीनों में सीकर और आसपास में सीने में दर्द और कार्डियक अरेस्ट से तीन मौतें:
माह –उम्र –स्थान–कैसे मौत हुई
जुलाई– 9 साल– सीकर –टिफिन खाते वक्त कार्डियक अरेस्ट
अक्टूबर –शुरुआत– 16 साल– सीकर डांस के बाद बेहोश, अस्पताल में मौत
अब 58 साल दांतारामगढ़ क्लास में पढ़ाते समय गिरकर मौत-सके अलावा जालौर में 16 साल की छात्रा, सेना भर्ती में बीकानेर का युवक, जयपुर में 20 साल का एमबीबीएस छात्र—सभी अचानक हार्ट अटैक के चलते चले गए।

सोशल मीडिया में सवाल— क्या यह कोविड वैक्सीन इफेक्ट?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles