22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Pushkar Mela 2025: मोनालिसा पार्ट-2! नागिन जैसी आंखें, पारंपरिक लुक, पुष्कर की सुमन सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग

NewsPushkar Mela 2025: मोनालिसा पार्ट-2! नागिन जैसी आंखें, पारंपरिक लुक, पुष्कर की सुमन सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग

Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में माला बेचने वाली कालबेलिया समाज की युवती सुमन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। अपनी अनोखी और नागिन-सी खूबसूरत आंखों की वजह से लोगों का ध्यान खींचने वाली सुमन की तुलना प्रयागराज कुंभ में वायरल हुई मोनालिसा से की जा रही है।

मेले में पारंपरिक पोशाक में माला बेचती सुमन का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मुस्कुराकर लोगों से बात करती सुमन को मोबाइल कैमरों में कैद करने की होड़ लगी है। कई लोग उसे प्यार से ‘पुष्कर की मोनालिसा’ कहकर बुला रहे हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ट्विटर (X) पर यूज़र @Parihar_India ने लिखा, “ये मोनालिसाएं मेलों में ही क्यों मिलती हैं…? एक कुंभ में मिली, दूसरी पुष्कर में!” वहीं @SurajVyas23 ने कमेंट किया, “पुष्कर की वायरल गर्ल — सुमन मोनालिसा। @samikshaSh23474 ने लिखा, “राजस्थान के हर गांव में एक ऐसी लड़की मिल जाएगी, मुझे तो कुंभ वाली मोनालिसा कुछ खास नहीं लगी. राजस्थान में उस से ज्यादा खूबसूरत है।

लोक नृत्य कलाकार हैं सुमन

सुमन कालबेलिया समाज की पारंपरिक लोक नृत्य कलाकार हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा “यह गर्व की बात है कि लोग मेरी कला और संस्कृति को पसंद कर रहे हैं। अगर मेरी नज़र और नृत्य से राजस्थान की लोक संस्कृति पहचानी जाए तो इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी!” सुमन ने बताया कि वे जैसलमेर में नृत्य करती हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बड़ा मंच नहीं मिला है। “अगर फिल्म या बड़े मंच का मौका मिला तो जरूर ट्राई करूंगी,” उन्होंने कहा।

मेले की शान बनी सुमन

राजस्थान के पुष्कर मेले में सुमन सिर्फ माला नहीं बेच रहीं, बल्कि अपनी मुस्कान, बातचीत और लोक संस्कृति से दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस बढ़ते जा रहे हैं और शायद जल्द ही उन्हें वह बड़ा मंच भी मिले जिसकी वे हकदार हैं।

यह भी पढ़ें: पुष्कर मेले में छाया ‘राजस्थानी रंग’, डिप्टी CM दिया कुमारी का विदेशी सैलानियों संग घूमर!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles