23.6 C
Jaipur
Friday, October 31, 2025

जयपुर यूनिटी मार्च में गूंजा एकता का जयघोष, CM भजनलाल बोले—धारा 370 हटाकर PM मोदी ने सरदार पटेल का सपना साकार किया

Newsजयपुर यूनिटी मार्च में गूंजा एकता का जयघोष, CM भजनलाल बोले—धारा 370 हटाकर PM मोदी ने सरदार पटेल का सपना साकार किया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य “एकता मार्च” का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व किया और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक निर्णयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पटेल के आदर्श आज भी देश को एकजुट रखने की प्रेरणा देते हैं।

‘सरदार पटेल ने सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया’

जयपुर में आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता और युवाओं को संबोधित करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। उन्होंने कहा कि पटेल ने जिस दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से बिखरी हुई रियासतों को जोड़कर एक मजबूत भारत का निर्माण किया, वह आज भी देश की एकता की नींव है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी एक अहम राजनीतिक संदेश दिया।

Rajasthan: धारा 370 हटाकर PM मोदी ने पूरा किया सरदार पटेल का सपना, जयपुर यूनिटी मार्च में CM भजनलाल का बड़ा बयान

‘पीएम मोदी ने पूरा किया लौह पुरुष का सपना’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता की जो नींव रखी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि आज का अखंड भारत, सरदार पटेल के सपनों का साकार रूप है। पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति, समझदारी और दूरदृष्टि के कारण ही आज भारत एकजुट और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

‘देश के युवा भारत की सबसे बड़ी शक्ति हैं’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि राजस्थान सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित और आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को पूरा करने में सरदार पटेल की प्रेरणा आज भी प्रासंगिक है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चल रहे दो महीने के “सरदार@150” राष्ट्रीय अभियान के तहत युवाओं को जोड़ने के लिए क्विज, रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, ‘सरदार उपवन’ में पौधारोपण और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे सामाजिक व विकासात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

‘राजस्थान के हर जिले में बजेगी एकता की घंटी’

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles