Jaipur Rahul Ghosalya Death News: जयपुर। कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी छात्र राहुल घोसल्या (22) जिंदगी की लंबी जंग हार गए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में करीब 12 दिन तक चले इलाज के बाद रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। राहुल को 21 अक्टूबर को एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया था।
राहुल को 8 अक्टूबर को कजाकिस्तान में पढ़ाई के दौरान अचानक चक्कर आए और उल्टियां होने लगीं। जांच में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हालात गंभीर होने पर परिवार और सामाजिक संगठनों की मदद से एयर एम्बुलेंस से राहुल को जयपुर लाया गया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी राहुल से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। सीएम शर्मा ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद राहुल को नहीं बचाया जा सका। उनकी मौत की खबर से शाहपुरा और छात्र समुदाय में शोक की लहर है।
डोटासरा ने जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करते हुए लिखा— “MBBS छात्र राहुल घोसल्या के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।”
जयपुर के शाहपुरा निवासी MBBS के छात्र राहुल घोसल्सा के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है, राहुल के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 2, 2025
मेधावी राहुल का सपना अधूरा
राहुल के परिवार का कहना है कि वह बेहद मेधावी और अपने भविष्य को लेकर उत्साहित थे। विदेश में पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया।
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! जयपुर में ‘भारत जोड़ो सेतु’ का नाम बदला, टोंक रोड सहित इन 40 जगहों की लिस्ट आई सामने; देखें


