जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर रविवार देर शाम हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने वीआईपी लेन से जबरन गुजरने की कोशिश की। इस दौरान टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। टोल कर्मचारियों के अनुसार, बोलेरो सवार युवक वीआईपी लेन से निकलने पर अड़े हुए थे।
टोल स्टाफ पर हमला बोला
ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मचारी अनिल कुमार ने जब युवकों को रोककर नियम समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने आपा खो दिया और हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया, और कुछ ही देर में बोलेरो सवार युवक दोबारा मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने टोल कर्मचारियों पर एकजुट होकर हमला कर दिया।
मैनेजर पर बोलेरो चढ़ा दी
घटना के दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि हमलावरों ने टोल मैनेजर राजेश्वर भदौरिया को कुचलने की कोशिश की और बोलेरो गाड़ी उन पर चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल भदौरिया को तत्काल साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
VIP लेन में जाने की जिद कर रहे थे
टोल महाप्रबंधक बुद्धिप्रकाश पारीक और मैनेजर अमित यादव ने बताया कि बोलेरो सवार युवक VIP लेन से गुजरने पर अड़े हुए थे। जब कर्मचारियों ने उन्हें नियमों की जानकारी देते हुए रोकने की कोशिश की, तो वे उल्टा धमकाने लगे। कुछ देर बाद विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने टोल स्टाफ पर हमला कर दिया और मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए।
आरोपियों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई
टोल महाप्रबंधक बुद्धिप्रकाश पारीक और मैनेजर अमित यादव के अनुसार, बोलेरो में सवार युवक VIP लेन से निकलने की जिद पर अड़े थे। जब टोल कर्मचारियों ने उन्हें नियम समझाते हुए रोका, तो वे आपा खो बैठे और बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। हमलावरों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः- फलोदी हादसे पर गुस्से में सांसद बेनीवाल, बोले— भारतमाला एक्सप्रेसवे पर अवैध ढाबे क्यों खुले हैं अब तक?


