30.6 C
Jaipur
Monday, November 3, 2025

राजस्थान में निजी बसें बंद, CM और डिप्टी CM से मुलाकात भी बेनतीजा; संचालकों ने हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान

OP-EDराजस्थान में निजी बसें बंद, CM और डिप्टी CM से मुलाकात भी बेनतीजा; संचालकों ने हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान

जयपुर। राजस्थान में चल रही निजी बस संचालकों की हड़ताल का समाधान फिलहाल नहीं निकल पाया है। सोमवार को बस संचालकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, लेकिन वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद संचालकों ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात की, हालांकि बातचीत बेनतीजा रहने के चलते हड़ताल जारी रहेगी।

बस एसोसिएशन का कहना है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई और 2 लाख रुपए तक के चालान को अनुचित बताया है। संचालकों की मुख्य मांग है कि जिन बसों में मॉडिफिकेशन को लेकर खामियां हैं, उन्हें सुधारने के लिए कुछ समय दिया जाए।

Image

बसें जब्त की गईं तो सेवाएं ठप हो जाएंगी”

प्रतिनिधिमंडल में जयपुर, जोधपुर, कोटा और जैसलमेर के प्रमुख संचालक शामिल थे। संचालकों ने चेतावनी दी कि एक साथ बसों को जब्त करना या भारी चालान थोपना परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर देगा। उन्होंने कहा कि सुधार की प्रक्रिया के लिए समय देना जरूरी है।

Image

यात्रियों को हो रही परेशानी

हड़ताल की वजह से पिछले दो दिनों से कई जिलों में निजी बसें नहीं चल पा रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है और कई लोगों को वैकल्पिक साधन तलाशने पड़ रहे हैं।

जैसलमेर हादसे के बाद कड़ी कार्रवाई

जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने राज्यभर में बसों की जांच और कार्रवाई तेज कर दी थी। इसके विरोध में ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है। संचालक कहते हैं कि वे खामियों को दूर करने को तैयार हैं, लेकिन बिना समय दिए कार्रवाई करना उचित नहीं है। सरकार की सख्ती और संचालकों के विरोध के बीच समाधान का रास्ता अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल निजी बसों की सेवाएं प्रभावित रहने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! जयपुर में ‘भारत जोड़ो सेतु’ का नाम बदला, टोंक रोड सहित इन 40 जगहों की लिस्ट आई सामने; देखें

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles