बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में भांजों की शादी के दौरान मामा द्वारा भरा गया मायरा चर्चा का विषय बना हुआ है। 1 नवंबर की शाम को गिरधारी और जगदीश गोदारा के बच्चों की शादी में यह रस्म बड़े धूमधाम से निभाई गई। सीनियाला गांव के भंवर सिंह और जगदीश लेघा ने अपनी बहन मीरा के बच्चों के विवाह में करीब 2 करोड़ रुपये का मायरा भरा। इसमें एक करोड़ 11 लाख रुपये नगद, सवा किलो चांदी और 31 तोला सोना शामिल था, जिसकी कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इस भव्य मायरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग यादगार और भावनात्मक क्षण बता रहे हैं।
मायरे का वीडियो वायरल
जेपी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक भंवर लेघा और जगदीश लेघा ने अपनी बड़ी बहन मीरा के दोनों बच्चों की शादी में परंपरागत मायरा बड़ी शान-शौकत से भरा। भंवर लेघा ने बताया कि वे दो भाई और तीन बहनें हैं, और यह उनके परिवार का पहला मायरा है। इस भव्य आयोजन की चर्चा अब पूरे जिले में फैल चुकी है। स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लोग बेहद सराह रहे हैं।
लोग बोले- यह परिवार और परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक
कार्यक्रम में शामिल लोगों का कहना था कि यह मायरा केवल प्रदर्शन का माध्यम नहीं, बल्कि पारिवारिक परंपरा और सम्मान का प्रतीक है। दोनों भाइयों ने अपने भांजों के प्रति स्नेह और जिम्मेदारी निभाते हुए इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया। पूरे समारोह में गहनों, परिधानों और नकदी से अधिक रिश्तों की गहराई और अपनापन झलकता दिखा, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ेंः- टोल प्लाजा पर बोलेरो गैंग की गुंडागर्दी, स्टाफ को पीटा और मैनेजर को कुचलने की कोशिश!


