Pushkar Mela 2025: पुष्कर। सोशल मीडिया पर पुष्कर पशु मेले से जुड़े एक वीडियो ने तेजी से तूल पकड़ लिया, जिसमें दावा किया गया कि मेले में 21 करोड़ रुपए के भैंसे की मौत हो गई है। इस वायरल वीडियो पर पशुपालन विभाग ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि मेले में किसी भी पशु की मौत नहीं हुई है और सभी पशु सुरक्षित हैं।
मेले में एक भी पशु की मौत नहीं
पशुपालन विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मेले में किसी भी पशु के प्रवेश से पहले स्वास्थ्य जांच की अनिवार्य प्रक्रिया अपनाई जाती है। वर्तमान में मेले में मौजूद सभी पशु पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार चिकित्सा सेवाओं के तहत निगरानी में रखे जा रहे हैं।
24 घंटे उपलब्ध हैं चिकित्सा सुविधाएं
मेला अधिकारी डॉ. सुमित धींगरा ने बताया कि मेले में तीन बड़े पशु चिकित्सालय, एक ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस और एक मोबाइल यूनिट तैनात हैं। ये टीमें 24×7 सक्रिय रहकर हर पशु की नियमित जांच कर रही हैं, जिससे किसी तरह की बीमारी या आपात स्थिति ना बने। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का पुष्कर मेला से कोई संबंध नहीं है और यह अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
अफवाहों से बचें, समस्या हो तो सीधे संपर्क करें
विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें। यदि किसी पशु के स्वास्थ्य या इलाज से जुड़ी समस्या हो तो सीधे पशु चिकित्सालयों या अधिकारियों को सूचित किया जा सकता है। इसके लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर तुरंत सहायता उपलब्ध है। विभाग ने आश्वस्त किया कि पुष्कर पशु मेला पूरी तरह सुरक्षित, नियंत्रित और स्वस्थ वातावरण में संचालित हो रहा है और सभी पशुओं की सतर्कता के साथ देखभाल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निजी बसें बंद, CM और डिप्टी CM से मुलाकात भी बेनतीजा; संचालकों ने हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान


