Anta Assembly Seat By Election: राजस्थान के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है और जैसे-जैसे तारीख करीब आ रही है, सियासी पारा भी तेजी से चढ़ रहा है। अंता में मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है क्योंकि यहां त्रिकोणीय जंग देखने को मिल रही है। बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच निर्दलीय नरेश मीणा ने समीकरण और तंग कर दिए हैं। ऐसे में कांग्रेस इस अहम सीट को वापस हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है। पार्टी ने प्रचार–प्रसार तेज करते हुए नेताओं की पूरी फौज मैदान में उतार दी है और जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।
सचिन पायलट का बड़ा रोड शो
कांग्रेस के कई बड़े नेता अब तक अंता पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी 5 नवंबर को अंता में दमदार रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक सचिन पायलट सुबह 10 बजे अंता पहुंचेंगे। उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। पायलट का रोड शो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने वाला माना जा रहा है।
56 नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
गांव–गांव तक अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने बड़ी रणनीति बनाई है। पार्टी ने 56 नेताओं को अलग–अलग क्षेत्रों की कमान दी है। हर नेता को 3–3 गांव का प्रभारी बनाया गया है। ये सभी नेता जमीनी स्तर पर संपर्क बढ़ाकर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद भाया के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर बनी इस टीम को ग्रामीण वोटरों पर विशेष ध्यान देने और गांवों में सीधे जनता से संवाद कर स्थानीय मुद्दों को उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य मुकाबला तीन उम्मीदवारों में
अंता उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली टक्कर तीन दावेदारों के बीच मानी जा रही है—
-
बीजेपी के मोरपाल सुमन
-
कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया
-
निर्दलीय नरेश मीणा। तीनों उम्मीदवार अपनी–अपनी रणनीति के साथ मतदाताओं को साधने में जुटे हुए हैं।
नतीजों पर टिकी निगाहें
अंता में उपचुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सभी दलों की नजरें इस सीट पर टिकी हैं क्योंकि यह परिणाम आने वाले राजनीतिक संकेतों को भी तय करेगा।
यह भी पढ़ें: इतिहास में सबसे कम पदों वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा! महज …. पदों के लिए एग्जाम





