बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई। रामजी की गोल के पास स्थित महादेव फिलिंग स्टेशन पर दो बदमाश बोलेरो कैंपर में सवार होकर पहुंचे और तीन खाली ड्रमों में करीब 750 लीटर डीजल भरवाया। डीजल भरवाने के बाद बदमाश बिना भुगतान किए गाड़ी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात से पंप मालिक को करीब 68 हजार 790 रुपये का नुकसान हुआ है।
बदमाशों ने दिखाई चालाकी
पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन खियाराम ने बताया कि रात करीब आठ बजे बोलेरो कैंपर गाड़ी आई, जिसके पीछे तीन खाली ड्रम लदे हुए थे। गाड़ी में सवार दो लोगों ने डीजल भरने को कहा। खियाराम ने तीनों ड्रमों में करीब 750 लीटर डीजल भर दिया। जब उन्होंने भुगतान मांगा, तो बदमाशों ने बातों में उलझाते हुए कहा कि गाड़ी में भी थोड़ा डीजल डाल दो। इसी दौरान उन्होंने मौका पाकर गाड़ी स्टार्ट की और तेज रफ्तार से वहां से फरार हो गए।
दोनों पुलिस चौकियों पर नहीं थे वाहन
खियाराम ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की और पीछे दौड़ते हुए शोर मचाया, लेकिन वे नहीं रुके और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद सेल्समैन ने तुरंत पंप मालिक और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम रवाना होने की कोशिश में लगी, लेकिन दोनों चौकियों पर सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण मौके पर पहुंचने में देरी हो गई। तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे।
बदमाशों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
पुलिस ने घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। एएसआई प्रहलादराम ने बताया कि मामले की जांच जारी है और बदमाशों की पहचान के लिए टीमों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Rajasthan: घने कोहरे में दौड़ी रफ्तार बन गई कहर, टोंक के अलीगढ़ बाईपास पर बस-ट्रेलर भिड़े जोरदार टक्कर में मचा हड़कंप


