28.7 C
Jaipur
Thursday, November 6, 2025

Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग शुरू, CM भजनलाल शर्मा बोले— लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर करें भागीदारी

NewsBihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग शुरू, CM भजनलाल शर्मा बोले— लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर करें भागीदारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हो गई। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है, ऐसे में सभी नागरिक जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह कदम लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आज 18 जिलों में मतदान शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 1314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: बिहार में 9 बजे तक 13.13% मतदान,  चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी - bihar vidhan sabha chunav 2025 first  phase voting live updates

45 हजार से ज्यादा केंद्रों पर जारी है वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 36,733 ग्रामीण और 8,608 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं।

चुनाव आयोग ने पहले चरण के तहत 18 जिलों में कुल 320 आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए हैं। इनमें 926 केंद्र पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित हैं, जबकि 107 केंद्रों का संचालन दिव्यांग कर्मी करेंगे। मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी 45,341 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles