Rajasthan News: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा भारतीय सेना और चुनाव आयोग पर की गई हालिया टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब एक “55 वर्षीय युवा नेता” दिशाहीन होकर असंगत बयान देता है, तो उसकी लापरवाही की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ती है।
राठौड़ ने कहा, “हर चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी अपने राष्ट्र-विरोधी टूलकिट का इस्तेमाल करते हैं। उनका उद्देश्य केवल भ्रम फैलाना, अराजकता पैदा करना और लोकतंत्र को कमजोर करना है। वे न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सशस्त्र बलों जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार हमले करते हैं।”
‘मतदाता सूची में गड़बड़ी है तो सबूत दें’
मदन राठौड़ ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए चुनाव आयोग संबंधी आरोपों को झूठा, निराधार और सबूत-विहीन बताया। उन्होंने कहा, “अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है, तो कांग्रेस को सबूतों के साथ आयोग को प्रस्तुत करना चाहिए। लेकिन राहुल गांधी मंचों से आरोप लगाकर जनता को गुमराह करते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने स्वयं स्वीकार किया था कि लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है. यही साबित करता है कि उनका असली उद्देश्य इसे कमजोर करना है. वह विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर भारत की संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं ‘सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश’।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार भारतीय सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते रहे हैं। “सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के समय भी उन्होंने सेना पर अविश्वास जताया था। यह हमारे वीर जवानों के बलिदान का अपमान है,”
‘विदेशी विचारधारा से प्रभावित हैं राहुल गांधी’
राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में रहकर वहीं की विभाजनकारी सोच लेकर आते हैं। “उनके बयान बिहार चुनाव में महागठबंधन की संभावित हार को लेकर उनकी हताशा को दर्शाते हैं। कांग्रेस जानती है कि हार तय है, इसलिए वे विदेशी हस्तक्षेप और मतदाता सूचियों में गड़बड़ी जैसी झूठी कहानियां फैला रहे हैं।”
‘अंग्रेजों की नीति अपना रहे राहुल गांधी’
मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी “अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो” नीति अपना रहे हैं। “वह जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारत के लोग राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित हैं,” राठौड़ ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम राहुल गांधी को यह सिखा देंगे कि देश की जनता लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्र-विरोधी सोच का जवाब देना जानती है।
यह भी पढ़ें: भाजपा का मेगा रोड शो! आज सीएम भजनलाल और वसुंधरा एक मंच पर – क्या बदल जाएगा समीकरण?

