13.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

जयपुर स्कूल हादसा: अमायरा उस दिन स्कूल नहीं आना चाहती थी, क्लासमेट्स का बड़ा खुलासा; जांच में नए एंगल खुले

Newsजयपुर स्कूल हादसा: अमायरा उस दिन स्कूल नहीं आना चाहती थी, क्लासमेट्स का बड़ा खुलासा; जांच में नए एंगल खुले

Jaipur School Girl Death Case Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की दुखद मौत के मामले की जांच अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। शिक्षा विभाग की टीम आज, गुरुवार को राज्य सरकार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है। हालांकि रिपोर्ट आने से पहले ही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिन्होंने इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

क्लासमेट्स का खुलासा

शिक्षा विभाग की टीम ने अमायरा की कक्षा के बच्चों से बातचीत की। इस दौरान दो विद्यार्थियों ने बताया कि घटना वाले दिन अमायरा ने कहा था कि वह स्कूल नहीं आना चाहती थी। यह बयान जांच के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। एक 9-10 साल की बच्ची का स्कूल आने से इंकार करना, खासकर उसी दिन जब उसके साथ हादसा हुआ, कई सवाल खड़े करता है।

माता-पिता से भी होगी पूछताछ

जांच टीम अब इस बयान की पुष्टि और कारण जानने के लिए अमायरा के माता-पिता और परिजनों से पूछताछ कर सकती है। जांच का फोकस यह जानने पर है कि क्या अमायरा किसी मानसिक दबाव, तनाव या बुलीइंग का सामना कर रही थी।

 बुलीइंग के आरोपों से घिरा स्कूल प्रशासन

अमायरा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बुलीइंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अमायरा को स्कूल में अन्य बच्चे तंग करते थे। उन्होंने सितंबर में इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिवार का दावा है कि एक साल पहले भी उन्होंने यही शिकायत की थी, लेकिन हर बार स्कूल ने मामले को नजरअंदाज किया।

जांच में नया एंगल

जांच टीम के अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामनिवास शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ बच्चों द्वारा ‘बैड वर्ड्स’ (अभद्र शब्दों) के इस्तेमाल की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में टीचर बच्चों को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही यह भी पता चला कि अमायरा दो बार टीचर से मिलने गई थी, जिससे जांच का एंगल और मजबूत हुआ है।

 रिपोर्ट आज सरकार को सौंपे जाने की संभावना

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीम को रिपोर्ट तैयार करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया था। उम्मीद है कि टीम आज ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगी। रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रशासन और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: स्कूल एजुकेशन का Future अब AI! आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एंट्री से स्कूल के सिलेबस में बड़ा बदलाव हो सकता है

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles