17.6 C
Jaipur
Sunday, November 30, 2025

राजस्थान में ठंडी हवाओं का कहर! सीकर में पारा सिंगल डिजिट पर, कोहरे से ढकी सुबहें शुरू

Newsराजस्थान में ठंडी हवाओं का कहर! सीकर में पारा सिंगल डिजिट पर, कोहरे से ढकी सुबहें शुरू

राजस्थान में उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और गहरा कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सीकर, नागौर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं और अलवर जैसे जिलों में गुरुवार की सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे निचला स्तर है। बढ़ती ठंड के कारण सुबह और देर शाम के समय लोगों को गलन का अनुभव हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है।

फतेहपुर में पारा पहुंचा सिंगल डिजिट

वहीं बृहस्पतिवार सुबह तक के 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles