21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

अजमेर में वैन के बाहर लटककर स्टंट करने वाले युवक की ‘खतरनाक हरकत’ पर टूटा पुलिस का

Newsअजमेर में वैन के बाहर लटककर स्टंट करने वाले युवक की ‘खतरनाक हरकत’ पर टूटा पुलिस का

अजमेर में सड़क पर वैन से खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नसीराबाद क्षेत्र के बीर घाटी में यह घटना सामने आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली वैन के बाहर लटककर स्टंट करता दिखाई दे रहा था। बताया जा रहा है कि वैन को तेज रफ्तार में लहराते हुए वह कलाबाजियां दिखाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है, इसके बावजूद कुछ युवा रोमांच के नाम पर ऐसे जोखिम भरे करतब कर न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

वीडियो की जांच के आदेश जारी

सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने वीडियो की लोकेशन और वाहन की पहचान कर ली। तत्परता दिखाते हुए टीम ने बिना नंबर की मारुति वैन को जब्त किया और स्टंट करने वाले युवक सूरज सिंह उर्फ टोनू उर्फ टोनसा को हिरासत में ले लिया।

लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

सदर थाना के दीवान श्रीराम ने जानकारी दी कि आरोपी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराने के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि सड़क पर स्टंट, रेसिंग या जोखिमभरी ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि लगातार बढ़ते सड़क हादसों से सबक न लेने वाले लापरवाह चालकों पर अब कठोर दंड ही प्रभावी कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में ठंडी हवाओं का कहर! सीकर में पारा सिंगल डिजिट पर, कोहरे से ढकी सुबहें शुरू।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles